यूपी सरकार का बड़ा फैसला, 22 मार्च तक उत्तर प्रदेश के सभी विद्यालयों में छुट्टी


जनसंदेश न्यूज़
लखनऊ। कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने बड़ा निर्णय लिया है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) द्वारा कोरोना वायरस (Corona Virus) को महामारी का दर्जा दिये जाने के बाद उत्तर प्रदेश सरकार ने भी इसे महामारी घोषित किया। यूपी में सीएम, डिप्टी सीएम व स्वास्थ्य मंत्री सहित अन्य के साथ करीब दो घंटे चली मैराथन बैठक के बाद प्रदेश के सभी विद्यालयों को 22 मार्च तक बंद रखे जाने का निर्णय लिया गया।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi adityanath), डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (DCM Kesaw prashad maurya) व डॉ. दिनेश शर्मा (DCM Dr. Dinesh sharma) तथा स्वास्थ्य जय प्रताप सिंह (JP Singh), चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश कुमार खन्ना (Suresh Khanna) तथा शीर्ष अधिकारियों के साथ करीब दो घंटा चले बैठक में कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे और उसकी रोकथाम को लेकर सरकार अलर्ट मोड में आ गई है। 
सरकार ने सभी शिक्षण संस्थानों को 22 मार्च तक बंद रखने के साथ ही कहा कि इस बीच सिर्फ वे ही स्कूल खुलेंगे, जहां हाईस्कूल और इंटर की विभिन्न बोर्डाे की परीक्षाएं चल रही हैं। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोरोना वायरस के संक्रमण पर नियंत्रण के लिए शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग समेत कई अन्य विभागों की बैठक बुलाई थी। जिसके बाद ये फैसला लिया गया।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

चकिया प्रीमियर लीग के फाइनल में केजीएन क्लब ने धनावल को दी शिकस्त, यह रहे मैच के हीरो

काशी विद्यापीठ में शोध के लिए निकलेगा आवेदन, अब साल में दो बार होगी पीएचडी की प्रवेश परीक्षा