यूपी में बढ़ी लॉक डाउन का तारीख, सीएम बोले स्थिति गंभीर, डीएम को कर्फ्यू लगाने की छूट


जनसंदेश न्यूज़
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi adityanath) कोरोना वायरस (Corona Virus) के बढ़ते प्रकोप को लेकर बेहद गंभीर है। मंगलवार को उन्होंने बेहद कड़ा कदम उठाते हुए पूरे यूपी को 27 मार्च तक लॉक डाउन (Lock Down) कर दिया। वहीं जिन जिलों में अराजकता बरती जा रही है, वहां जिलाधिकारी (DM) को कर्फ्यू लगाने की छूट दे दी है। लॉक डाउन के दौरान जिलों तथा प्रदेश को दूसरे राज्यों से जोडऩे वाली सीमाओं को भी सील कर दिया गया।  
उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण को स्टेज थ्री तक पहुंचने से रोकने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने काफी कड़े कदम उठाए हैं। सीएम के कहा कि स्थिति काफी गंभीर है। करीब एक लाख से ज्यादा लोग विदेशों से या फिर अन्य राज्यों से प्रदेश में आए हैं। वह लोग कहां हैं कैसे हैं इसकी जानकारी लगाई जा रही है। लिहाजा सरकार की तरफ से अब सभी जिलों में लॉकडाउन जैसे सख्त कदम उठाए जा रहे हैं। 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार