विकंलाग महिला को बंधक बनाकर बदमाशों हजारों के आभूषण व नगदी ले हुए फरार



जनसंदेश न्यूज़
जारी/प्रयागराज। शंकरगढ़ थाना क्षेत्र के नारी बारी पुलिस चौकी अन्तर्गत सुरबल चंदेल नारीबारी में बीती रात को महिला को तमंचा सटा कर बदमाशों ने हजारों की नगदी व जेवर पर हाथ साफ किया। 
प्राप्त जानकारी के अनुसार खुशबू माली अपने मां तथा अपने तीन बच्चों के साथ सुरबल चंदेल में घर बनाकर रहती है। खुशबू एवं उनका पूरा परिवार फूल, माला बेचकर अपने घर का पूरा खर्च चलाते है। उन्होंने समूह से 25 हजार रुपए किसी कार्य के लिए निकाला था। उनके पास कुछ पहले से पैसा था जो कि घर मे रखा था। 
खुश्बू माली के अनुसार बुधवार की रात को आधा दर्जन बदमाश उनके छत के माध्यम से घर में घुसे और तमंचा सटाकर 35 हजार नगद, घर में रखा गहना सहित लगभग 70 हजार रुपए लूट लिए। इस घटना से उनका पूरा परिवार डरा हुआ है। बता दे कि पुलिस चौकी से महज 500 मीटर की दूरी पर इस प्रकार की लूट हुई है, बदमाश पूरी तरह से निडरता आए दिन इस तरह की घटना करते रहते है। अभी कुछ ही दिन पहले बर्तन व्यवसायी के गोदाम में लाखों के बर्तन चोरी हो गए और चोरो का आज तक कोई पता नही चला।
इसी प्रकार नारीबारी पुलिस चौकी परिसर में कुछ दिन पहले सर्वेश्वर हनुमान मंदिर  से चोरों ने अष्टधातु की मूर्ति समेत अन्य कीमती सामान उठा ले गए जिसका खुलासा आज तक नही हो सका। इन तमाम हो रही चोरियों से जनता त्रस्त है और उनके अंदर भय बना रहता है। पुलिस चौकी से कुछ ही दूरी पर हो रही चोरियां स्थानीय पुलिस के लिए चुनौती की तरह है। इन घटनाओं में व्यापारियों में भय और पुलिस के प्रति भारी रोष दिखाई दे रहा है।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार