विदेशी नागरिक बीमार पड़ें  तो तत्काल करें सूचित, जिलाधिकारी ने भवन स्वामियों को दिये कई निर्देश

 


- जारी किये गये नियंत्रण कक्ष के विभिन्न फोन नंबर


- दीनदयाल अस्पताल के कोरोना ओपीडी में दिखाएं



जनसंदेश न्यूज


वाराणसी। जिलाधिकारी कौश्ल राज शर्मा ने दोहराया है कि जनपद में मौजूद सभी विदेशी नागरिक स्वयं को अपने निवास स्थान होटल, गेस्ट हाउस, पेईंग हाउस, लॉज, निजी आवास या सरकारी गेस्ट हाउस, जहां भी प्रवास कर रहे हैं, वह वहीं रहें और स्वयं  होम कोरोनटाइन रखें। वह विदेशी सिर्फ तभी आने-जाने के लिए स्वतंत्र होंगे जब उन्हें शहर छोड़कर जाना होगा। इसे लागू कराने की पूरी जिम्मेदारी उस भवन स्वामी की होगी जहां संबंधित विदेशी नागरिक रुके हुए हैं।


डीएम ने ऐसे सभी भवन स्वामियों यह निर्देश देते हुए व्यक्तिगत रूप से प्रत्येक विदेशी नागरिकों को तामिल कराने को कहा है। उन्होंने आदेश् दिया है कि किसी भी दशा में विदेशी नागरिक भवन को छोड़कर बाहर न निकलें। होम कोरोनटाइन की दशा में उनकी सुख-सुविधा का ध्यान रखने की जिम्मेदारी भवन स्वामियों की होगी। भवन स्वामी अपने आवास में रह रहे सभी विदेशी नागरिकों के स्वास्थ्य पर पर्याप्त ध्यान रखें।



श्री शर्मा ने कहा है कि यदि किसी भी विदेशी नागरिक को सर्दी, जुकाम, बुखार की शिकायत होती है तो तत्काल कंट्रोल रूम फोन नंबर 0542-2508077, मोबाइल नंबर 8114001673 और जिला मलेरिया अधिकारी के मोबाइल नंबर 9119814964 पर संपर्क कर सूचित करेंगे।


इसके अलावा संबंधित भवन स्वामी आवश्यकतानुसार पीड़ित व्यक्ति को पांडेयपुर स्थित पं. दीनदयाल उपाध्याय राजकीय चिकित्सालय के प्रथम तल पर स्थित कोरोना ओपीडी में जांच कराने की व्यवस्था कराएंगे। यह आदेश जिले में 31 मार्च तक प्रभावी रहेगा।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार