वन्यजीव पैंगोलिन की तस्करी का भंडाफोड़


 वाराणसी।  एसटीएफ वाराणसी ने शनिवार को तस्करी के लिए ले जाए जा रहे दुर्लभ वन्यजीव पैंगोलिन को तस्करों संग पकड़ा। दबिश लंका थाना अंतर्गत चितईपुर चौराहा के पास दी गई। पैंगोलिन को तस्कर  एक्सयूवी वाहन में भरकर ले जा रहे थे। वाहन को भी पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। इस दौरान पांच आरोपितों को भी गिरफ्तार किया गया और उनके पास से 32 बोर की एक पिस्टल और 315 बोर की राइफल बरामद की गई। एसटीएफ की वाराणसी इकाई के डिप्टी एसपी विनोद कुमार सिंह ने बताया कि वाइल्ड लाइफ क्राइम कंट्रोल ब्यूरो (डब्ल्यूसीसीबी), नई दिल्ली के स्रोतों से प्राप्त सूचना के आधार पर वन विभाग और यूपी एसटीएफ (एसटीएफ) के संयुक्त चेकिंग अभियान में कार्रवाई को अंजाम दिया गया।



सूचना प्राप्त हुई थी कि एक फार्च्यूनर में वन्य जीव विहार से वन्य जीव तस्करी कर बाहर भेजने के लिए बनारस लेकर आया जा रहा है। सूचना पर एसटीएफ की वाराणसी इकाई की टीम और वन विभाग की टीम ने संयुक्त रूप से चेकिंग करते हुए लंका थाना अंतर्गत चितईपुर चौराहा के पास से एक फॉर्च्यूनर से बरामदगी की। आरोपियों की पहचान  आराजीलाइन क्षेत्र के बहुरणपुर गांव के अरुण कुमार सिंह, कंदवा क्षेत्र के परमहंस नगर के प्रभात सिंह, मिजार्पुर के बबुआ का पोखरा के भुवनेंद्र विश्वकर्मा, मिजार्पुर के सबरी चौराहा के दीपक चौधरी और चंदौली के नौगढ़ क्षेत्र के मझगांव के विमलेश के तौर पर हुई है।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार