वाहनों की चोरी कर नंबर प्लेट बदल गैर जनपदों में बेच देता था यह गिरोह, पुलिस ने चार को दबोचा
जनसंदेश न्यूज
गाजीपुर। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर चलाएं गए अभियान के तहत नंदगंज पुलिस को अच्छी सफलता हाथ लगी। शुक्रवार को प्रेसवार्ता के दौरान एसपी ओम प्रकाश सिंह ने मीडिया कर्मियों को बताया कि नंदगंज थानाध्यक्ष राजेश त्रिपाठी को जरिये मुखबिर सूचना मिली कि गैर जनपदों में चोरी की घटना को अंजाम देने वाले लोग चोरी के टैंक्टर के सिर गीथा चौराहे से गुजरने वाला है।
मुखबिर की सूचना को सच मानते हुए पुलिस कुसम्ही चौराहे से मुखबिर की निशानदेही पर चार लोगों को गिरफ्तार कर कड़ाई से पूछताछ की गई। गिरफ्तार अभियुक्त मृत्युंजय कुशवाहा ने बताया कि हम लोग गैर जनपदों से वाहन चोरी कर उस का नम्बर प्लेट बदल कर बेचने का कार्य करते हैं। मेरे जो वाराणसी मऊ जनपद के साथ मरदह थाने से चुराई गईं है। टैªक्टर को हमने बनारस जनपद के चौबेपुर थाना क्षेत्र के बालू मंडी से चोरी की गई थी। जिसे बेचने के फिराक में थे।
गिरफ्तार अभियुक्त मृत्युंजय कुशवाहा पुत्र नरसिंह कुशवाहा निवासी तंराव थाना सैदपुर, सतीश कुमार पुत्र राम सहाय राम निवासी बरही, कृष्ण कुमार पुत्र रमाशंकर राम निवासी बरही थाना मरदह, मुकेश राजभर पुत्र प्रमोद राजभर निवासी बीरबलपुर थाना बिरनो को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार करने वाली टीम में थाना प्रभारी राजेश त्रिपाठी, संजय कुमार मिश्रा, बलवंता सुभाष यादव, कासिम सिध्दिकी, अजय कुमार गुप्ता, सुबरन यादव मौजूद रहे।