वाह रे यूपी पुलिस! जिसकी दो वर्ष पूर्व हो चुकी है मौत, उसे शांतिभंग में किया पाबंद



जनसंदेश न्यूज़
खेतासराय/जौनपुर। होली में हुड़दंगियों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी। शांतिभंग करने वालों को जेल भी भेजा जाएगा। होली को लेकर पुलिस अबतक चार सौ लोगों को शांतिभंग में पाबंद कर चुकी है। इसी में पुलिस ने गोरारी खलीलपुर के एक ऐसे युवक को 107/116 में पाबंद किया है। जिसकी दो वर्ष पूर्व सड़क हादसे में मौत हो चुकी है।
पिछले वर्षों की भांति पुलिस द्वारा इस बार भी कस्बा समेत संवेदनशील गांवों में शांति भंग करने वालों को चिन्हित किया गया है। इसमें गोरारी खलीलपुर निवासी रवीन्द्र पुत्र लल्लू का नाम शामिल किया गया है। परिजनों ने बताया कि रवीन्द्र की मौत दो वर्ष पहले ही मुंबई में एक सड़क हादसे में हो चुकी है। उस वक्त उसकी उम्र 35 वर्ष थी। परिजनों का कहना है आखिर मृतकों से पुलिस को क्या शांतिभंग की आशंका हो सकती है।
उस नाम का दलित बस्ती में एक अन्य युवक है। जो विदेश रहता जबकि उसके पिता का नाम भिन्न है। और पुलिस ने मृतक के नाम का नोटिस भी परिजनों को दे दिया। इस मामले में क्षेत्राधिकारी शाहगंज जितेन्द्र दुबे का कहना है कि किसी ने मृतक का नाम गलती से नोट करवा दिया जांच करके सुधार कर लिया जाएगा।


नारी में शक्ति अपार है, नारी इस सृष्टि का आधार है, नारी का हमेशा सम्मान करो, क्योंकि नारी ही इस जग का आधार है - महिला दिवस की शुभकामना


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार