वाह रे विद्युत विभाग: बिजली कनेक्शन नहीं पर मिला हजारों रुपये का बिल


तहसील दिवस पर मामले सामने पर डीएम ने एसडीओ को फटकारा


सरकारी हैंडपंप पर कब्जा जमाने वाले के खिलाफ रपट कराने का निर्देश


एक ही शिकायत के लिए व्यक्ति को बार-बार तहसील न दौड़ना पड़े: डीएम

जनसंदेश न्यूज़
पिण्डरा। स्थानीय तहसील परिसर में सम्पूर्ण समाधान दिवस पर मंगलवार को जनता की फरियाद जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने सुनी। इस दौरान देवजी के अखिलेश कुमार ने शिकायती पत्र देते हुए कहा कि मेरे घर पर कोई बिजली कनेक्शन नहीं है और न हीं बिजली का उपभोग करता हूं। बावजूद इसके विभाग ने हजारों रुपये का बिल थमा दिया है। इस पर डीएम ने एसडीओ को फटकार लगाई और कनेक्शन देने के साथ ही अकारण भेजे गये बिल को समाप्त करने का निर्देश दिया। डीएम ने मातहतों को निर्देश दिया कि शिकायतों का निस्तारण त्वरित किया जाए, ताकि एक ही शिकायत के लिए व्यक्त को बार-बार तहसील न दौड़ना पड़े।
बरवा के कमला ने शिकायत किया कि पांच साल से पोल टूटा हुआ है, जिससे उनका कनेक्शन कटा हुआ है। दर्जनों बार एसडीओ हरहुआ को शिकायती पत्र देने के बावजूद समस्या का समाधान नहीं हुआ। डीएम ने एसडीओ को फटकार लगाते हुए तत्काल कनेक्शन जोड़ने का आदेश दिया। वही भदेवली के होरीलाल ने घर के ऊपर से जेई द्वारा जबरन विद्युत तार ले जाने की शिकायत की। जिसपर हरहुआ एसडीओ को जांचकर कार्यवाही के आदेश दिया गया।
डीएम के समक्ष दासेपुर के दर्जनों ग्रामीण दिनेश सिंह व परदेशी के नेतृत्व में पहुंचे और दबंग द्वारा सरकारी हैंडपंप को बाउंड्री वाल के अंदर करा लेने का आरोप लगाया। जिस पर डीएम ने बीडीओ को दबंग के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने का निर्देश दिया। विन्दा के देवनाथ प्रजापति ने ग्राम सभा की जमीन पर दबंगों द्वारा अवैध कब्जा की शिकायत की। 
बाबतपुर की ग्राम प्रधान इंदु देवी ने ठेकेदार द्वारा पाइप लाइन बिछाने के नाम पर चेक कटवाने के बाद भी काम न कराने व उच्चाधिकारियों के आदेश के बावजूद पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज न करने की शिकायत की। वही जलनिगम के ठेकेदार विनय प्रकाश तिवारी ने एक्सईएन पर आरोप लगाया कि काम कराने के बावजूद 15 लाख का भुगतान नहीं किया जा रहा है। चितौरा के ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान के खिलाफ स्ट्रीट लाइट व शौचालय निर्माण में भारी  अनियमितता और वित्तीय गोलमाल करने का आरोप लगाया। जिस पर डीपीआरओ को जांच के आदेश दिया गया। तहसील दिवस पर कुल 147 मामले आये, जिसमें 11 मामलों का निस्तारण हुआ। इस अवसर पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट मणिकण्डन, एसपीआरए मार्तंड प्रकाश सिंह, सीएमओ डा. बीवी सिंह, तहसीलदार रामनाथ, बीएसए राकेश सिंह, डीपीआरओ, सीओ, समेत पिंडरा, बड़ागांव व हरहुआ ब्लॉक के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।
कमिश्नर एवं आईजी ने सदर तहसील पर की जनसुनवाई
वाराणसी। कमिश्नर दीपक अग्रवाल एवं आईजी विजय सिंह मीणा ने संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर मंगलवार को सदर तहसील मुख्यालय पर लोगों की जन समस्याओं से संबंधित शिकायतों की सुनवाई करते हुए उसका निस्तारण किया। कमिश्नर दीपक अग्रवाल ने मौजूद अधिकारियों को निर्देशित किया कि संपूर्ण समाधान दिवस पर प्राप्त शिकायती प्रार्थना पत्रों का निस्तारण प्रत्येक दशा में एक सप्ताह के अंदर गुणवत्ता के साथ सुनिश्चित कराया जाए। उन्होंने निस्तारित प्रार्थना पत्रों की गुणवत्ता की जांच के लिए अधिकारियों को क्रॉस चेक अथवा शिकायतकर्ताओं के मोबाइल नंबर पर वार्ता करने पर जोर दिया। उन्होंने जन शिकायतों के निस्तारण में किसी भी स्तर पर लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई किए जाने की भी हिदायत दी।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार