वाह! CORONA पर मोदी सरकार की तैयारियों से पक्ष से लेकर विपक्ष तक हर कोई कायल, बोले, अमेरिका-इंग्लैंड से भी बेहतर


जनसंदेश न्यूज़
नई दिल्ली। दुनिया भर में तबाही मचा रहे कोरोना वायरस (Corona Virus) के कारण अब तक 5834 लोगों की जाने ले ली है। वहीं पूरे विश्व में 1.55 लाख से ज्यादा इस संक्रमण का शिकार हुए है। चीन से फैले इस वायरस ने पूरी दुनिया में तबाही मचा रखी है।विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने इसे वैश्विक आपदा घोषित की दी है। वहीं दूसरी तरफ दुनियाभर में इस वायरस के खौफ को देखते हुए भारत सरकार ने जिस तरीके की व्यवस्था की है उसकी चारों तरफ सराहना हो रही है।
सवा सौ करोड़ की आबादी वाले देश में अब तक लगभग 100 से अधिक लोग इस वायरस के संक्रमण का शिकार हुए है। तुलनात्मक रूप से यह संख्या काफी कम हैं। वायरस की रोकथाम के लिए नरेंद्र मोदी सरकार की कोशिशों कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आंनद शर्मा ने भी तारीफ की है। उन्होंने कहा कि वह सरकार के प्रयासों से संतुष्ट हैं।
बता दें कि भारत ने इस बीमारी के सामने आने के तुरंत बाद ही 22 जनवरी को इसकी रोकथाम और संक्रमित लोगों की पहचान के लिए कदम उठाने शुरू कर दिए थे। जबकि अमेरिका जैसे देश ने 25 जनवरी के बाद ये कदम उठाया। अब तक दूसरे देशों में फंसे अपने नागरिकों को निकालने के लिए भारत ने सबसे अधिक उड़ानें भरी हैं। चीन, ईरान, इटली आदि देशों से हजारों भारतीयों को निकाल कर देश वापस लाया गया है। 
वरुण शूर ने ट्वीट करके बताया कि लंदन एयरपोर्ट पर लोग बिना कोई मास्क लगाए खांस रहे हैं और बिना उचित जांच के लिए विमान में सवार हो जा रहे हैं। शूर के इस दावे पर तरुण शुक्ला ने सवाल किया तो समीर सरण नामक व्यक्ति ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि दुबई और जेएफके एयरपोर्ट के मुकाबले दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचना राहत भरा था।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार