त्योहारी सीजन आते ही सक्रिय हुआ खाद्य विभाग, मिठाई के कारखाने में दिवार फांद का दाखिल हुए अधिकारी, मचा हड़कंप



जनसंदेश न्यूज़
अतरौलिया/आजमगढ़। खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता जांचने के नाम पर व्यापारियों का जमकर उत्पीड़न किया जा रहा है। विभाग के अधिकारी नमूने के नाम पर दुकानदारों के साथ दुर्व्यवहार भी कर रहे है। अतरौलिया नगर पंचायत में मंगलवार को खाद्य जांच के नाम पर अधिकारियों ने जमकर ताडंव किया। बंदी वाले दिन जांच करने निकले अधिकारियों ने मिष्ठान की दुकान के कारखाने में छत के रास्ते दाखिल होकर वहां काम कर रहे मजदूरों के साथ नमूने के नाम पर जमकर बदत्तमिजी की। 
जनपद के सहायक खाद्य आयुक्त विनोद कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में पहुंची टीम पर काम कर रहे मजदूरों ने मारपीट का आरोप लगाया। इसकी जानकारी व्यापारियों को हुई तो वें भड़क उठे और बड़ी संख्या में इकट्ठा होकर जांच अधिकारियों के इस रवैए का विरोध करते हुए खाद विभाग के अधिकारियों के ऊपर पक्षपात का आरोप  लगाया। मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी डी के राय ने बताया कि शासन के आदेश पर यह कार्रवाई की जा रही है, जो 8 मार्च तक चलेगी। 



अतरौलिया नगर पंचायत में लक्ष्मण किराना स्टोर से 36 पैकेट नमकीन का सैंपल लिया गया एवं बुढ़नपुर बाजार से 1740 लीटर सास जिसकी कीमत 55680 रूपये है। मौके पर जुटती भीड़ को देख अधिकारियों ने पुलिस को बुला लिया। जिसके बाद अधिकारियों व व्यापारियों के मौजूदगी में स्थानीय थाने पर पूरी नमूने की कार्रवाई संपन्न हुई। जांच टीम में सहायक आयुक्त खाद्य विनोद कुमार पांडे, दीनानाथ यादव अभिहित अधिकारी, आजमगढ़ डीके राय मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी, अंकित कुमार सिंह, हरेंद्र, नसीम खान आदि रहे।
दुकानदार के गिरफ्तारी के सूचना पर भड़के व्यापारी
मिष्ठान व्यवसाई को पुलिस द्वारा थाने पर उठा ले जाने की सूचना पर स्थानीय व्यापारी आक्रोशित हो उठे। जिसकी सूचना पर पूर्व ब्लाक प्रमुख चंद्रशेखर यादव नगर पंचायत अध्यक्ष अतरौलिया सुभाषचन्द्र जायसवाल, जगदीश पांडेय, जिला पंचायत सदस्य चंद्रजीत यादव, शीतला निषाद, सहित अतरौलिया बाजार के व्यवसायी अतरौलिया थाने पर पहुंच गए। व्यापारी के उत्पीड़न को लेकर अधिकारियों से बात की। जिसके बाद दुकानदार की रिहाई के बाद लोगों का गुस्सा शांत हुआ। 



खाद्य विभाग पर पक्षपात का आरोप
खाद्य विभाग की टीम द्वारा मंगलवार को अतरौलिया नगर पंचायत में छापेमारी लगभग आधा दर्जन दुकानों पर की गई, लेकिन कार्रवाई सिर्फ दो दुकानों पर ही हुई। इसको लेकर नगर पंचायत के व्यापारियों में भारी आक्रोश रहा। व्यापारियों  का कहना था कि खाद्य विभाग किया कार्रवाई सिर्फ वसूली के रूप में की जा रही है। नगर पंचायत के अध्यक्ष सुभाष चंद जायसवाल ने कहा कि जांच टीम की यह कार्रवाई पूरी तरह भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने लायक है। इस दौरान जगदीश पांडे, अमित जयसवाल, मुस्ताक अहमद सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद भी रहे।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार