त्योहार पर पकवान खाकर जल पीजिए, लेकिन ऐसा ना पीजिए कि जान को ही खतरा हो जाए, डीएम-एसपी ने की अपील



जनसंदेश न्यूज़
बिल्थरारोड/बलिया। डीएम श्रीहरि प्रसाद शाही एवं एसपी देवेन्द्रनाथ ने उभांव थाने पर शनिवार को संयुक्त रुप से कहा कि होली का पर्व धूमधाम व शांति के साथ मिलजुल कर परमपरागत तरीके से मनाये। कहा कि जुलूस में डीजे प्रतिबन्धित रहेगा। होली के पर्व की व्याख्या भी विस्तार से की। कहा कि यह सभी को समझना चाहिए कि होलिका क्यों जलायी जाती है। और पर्व का मूल मकसद क्या है।
अधिकारी द्वय ने कहा कि खुशियों भरा पर्व मनाईये, अच्छे-अच्छे पकवान खाकर जल पीजिए, लेकिन ऐसा जल न पीजिए। जिससे जान को ही खतरा हो जाय। कहा कि रंग खेले, किन्तु विवाद न हो। आपस में मेल मोहब्बत की झलक हो। जुलूस निकालने को लेकर उपस्थितजनों से सीधी बात भी की। उभांव थाने के निरीक्षक योगेन्द्र बहादुर सिंह ने होली की ब्यवस्था के बारे में अवगत कराया।
इस मौके पर एसडीएम राजेश कुमार यादव, नगर पंचायत अध्यक्ष दिनेश कुमार गुप्त, दुर्गा प्रसाद मधु ‘‘लाला‘‘, प्रशान्त कुमार जायसवाल ‘‘मन्टू‘‘, दिनेश्वर सिंह, प्रमोद सिंह, सतीश कुमार गुप्ता, विनोद कुमार ‘‘पप्पू‘‘, मोनू मोदनवाल, राम मनोहर गांधी, चन्द्रभूषण वर्मा पिक्की, राजू शर्मा, राजाराम राजभर, सज्जन सिंह आर्य, सतीश चन्द अंजय राव, तौहीद अहमद लारी आदि लोग मौजूद रहे।


 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार