ट्रेन पकड़ते वक्त फिसल कर नीचे गिर गया युवक, कटकर गई जान


बेमुवा गांव में युवक के मौत के बाद मची चीख-पुकार

जनसंदेश न्यूज 
दिलदारनगर/नगसर/गाजीपुर। नगसर हाल्ट थाना क्षेत्र के नगसर हाल्ट रेलवे स्टेशन पर बुधवार की सुबह 10.30 बजे ताड़ीघाट पैसेंजर ट्रेन से कटकर सुहवल थाना क्षेत्र बेमुवा गांव निवासी दीनबंधु राजभर (26) पुत्र रामविलास राजभर की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए शव जिला मुख्यालय भेंज दी। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया।
जानकारी के अनुसार दीनबंधु की बेमुवा चट्टी पर चाट की दुकान है। सामान लेने के लिए वह डीटी पैसेंजर ट्रेन से दिलदारनगर जाने के लिए नगसर हाल्ट से ट्रेन पकड़े, लेकिन ट्रेन खुलने के बाद अचानक वह नीचे गिर कर रेल पटरी के अंदर चले गए और दो हिस्सों में कट गए। ट्रेन गुजरने के बाद लोगों की भीड़ जुट गई। 
रेलवे द्वारा मेमो मिलने पर पुलिस ने रेल पटरी से शव को उठाकर थाना पहुंची और घटना की जानकारी परिजनों को दी। पत्नी लक्ष्मीना देवी रोते बिलखते परिजनों संग पहुंची। थानाध्यक्ष राजू कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया गया।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

चकिया प्रीमियर लीग के फाइनल में केजीएन क्लब ने धनावल को दी शिकस्त, यह रहे मैच के हीरो

काशी विद्यापीठ में शोध के लिए निकलेगा आवेदन, अब साल में दो बार होगी पीएचडी की प्रवेश परीक्षा