...तो इसलिए हो रही खाद्यान्नों की कालाबाजारी, डीएम व एसएसपी ने चलाया चाबुक


मिनी होलसेलर की दुकानें न खुलने से संकट बढ़ा, मुनाफाखोरों की कट रही चांदी\


विशेश्वरगंज सब्जी मंडी की आड़ में बंद करा दी गयी है वहां की सेमी होलसेलर दुकानें


गलियों-कूचों में फुटकर विक्रेताओं को भी हो रही परेशानी, उपभोक्ता हो रहे बेहाल

जनसंदेश न्यूज़
वाराणसी। विशेश्वरगंज फुटकर सब्जी मंडी की आड़ में मिनी होलसेलर (थोक व फुटकर विक्रेता) की दुकानों को भी बंद करा देने से शहरी क्षेत्र में खाद्यान्न का संकट गहरा गया है। विशेषकर आटा, चावल, दाल, तिलहन आदि की मुनाफोखारी बढ़ गयी है। शिकायतों पर खुद जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा व एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने सोमवार को कुछ फुटकर बाजारों में मुनाफाखोरी की बात पकड़ी और कई फुटकर दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई की।
फुटकर सब्जी मंडियों में खरीदारी करने पहुंचने वाले लोगों की भीड़ को देखते हुए प्रशासनिक अमला हरकत में आ गया और ऐसी मंडियों पर चाबुक चला दिया। नतीजा यह हुआ कि फुटकर सब्जी मंडियां अचानक से बंद करा दी गयी। खासकर विशेश्वरगंज की सब्जी मंडी को। विशेश्वरगंज सब्जी मंडी की आड़ में यहां पर खाद्यान्न व तिलहन खुली मिनी होलसेलर की दुकानों के भी शटर गिरवा दिए गए। शनिवार, रविवार और सोमवार को लगातार तीन दिन से मिनी होलसेलर की दुकानें बंद चल रही है। 
ऐसे में शहरी क्षेत्र के फुटकर खाद्यान्न विक्रेताओं के यहां खाद्यान्न समेत अन्य जिंसों की आपूर्ति प्रभावित हुई है। गलियों-कूचों में फुटकर दुकानदारी करने वालों को इसके चलते खासी दुश्वारियों का सामना करना पड़ रहा है। उनके यहां खाद्यान्न समेत अन्य जिंसों की आपूर्ति न होने से स्टॉक समाप्त होने के कगार पर पहुंच गया है। इसका फायदा उठाकर गलियों-कूचों के फुटकर दुकानदार ग्राहकों को अधिक कीमत पर सामान मुहैया करा रहे हैं। लोग मजबूरी में अधिक कीमत देकर सामान खरीदने को विवश है।
काशी गल्ला फड़िया संघ विशेश्वरगंज के अध्यक्ष भगवान दास जायसवाल का कहना है कि विशेश्वरगंज की मिनी होलसेलर दुकानों के संचालक जिला और पुलिस प्रशासन का हर तरीके से सहयोग कर रहे हैं। जिस तरह से अन्य प्रकार के सामानों की दुकानों पर एक-एक मीटर की दूरी पर लाइन लगाकर ग्राहकों को सामान वितरित करवाया जा रहा है। यहां के मिनी होलसेलर दुकानदार भी ऐसा करने को तैयार है। फिर भी प्रशासन दुकान खोलने की अनुमति नहीं दे रहा। 
जबकि इसी मंडी से शहर के तमाम इलाकों के फुटकर कारोबारी सामान खरीद कर ले जाते हैं और अपने-अपने क्षेत्र के ग्राहकों को मुहैया कराते हैं। उनका कहना है कि कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण से बचाव के लिए लॉकडाउन के चलते वैसे भी लोग अपने-अपने घरों से निकल कर दूर तक जाने की स्थिति में नहीं है। ऐसे में जिला प्रशासन को चाहिए कि वे विशेश्वरगंज के मिनी होलसेलरों की दुकानों को खोलने की अनुमति प्रदान करें। साथ ही मिनी होलसेलर की दुकानों को खोलने का समय यहां की सब्जी मंडी से अलग निर्धारित करें, ताकि गलियों-कूचों के छोटे दुकानदारों को समस्त खाद्यान्न की आपूर्ति सुनिश्चित हो सके।


 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार