.......तो इस कारण इस बार होली नहीं मनाएंगे शहाबगंज के शिक्षामित्र, लिया बड़ा निर्णय



जनसंदेश न्यूज़  
शहाबंगज/चंदौली। उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ की एक आवश्यक बैठक ब्लॉक संसाधन केंद्र पर संपन्न हुई। बैठक को संबोधित करते हुए मंडल अध्यक्ष वाराणसी भूपेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि एक तरफ शिक्षामित्र प्राथमिक विद्यालयों को सजाने व संवारने का कार्य कर रहे हैं। वही दूसरी तरफ सरकार के अपेक्षित रवैए से ठगा हुआ सा महसूस कर रहे हैं। 
शिक्षकों ने अपनी पीड़ा व्यक्त करते हुए कहा कि जहां एक तरफ होली के मद्देनजर देश, प्रदेश के कर्मचारियों को अग्रिम वेतन भुगतान किया जा रहा है। वही जनपद में सर्व शिक्षा अभियान के अंतर्गत चयनित 1227 शिक्षामित्रों का मानदेय पिछले 3 माह से नहीं मिल रहा है। जिसके कारण शिक्षामित्र भुखमरी के कगार पर पहुंच गए हैं, लेकिन प्रदेश सरकार संवेदनहीन बनी हुई है। 
पूर्व ब्लाक अध्यक्ष मनोज तिवारी ने कहा कि होली हिंदुओं का महत्वपूर्ण त्यौहार है लेकिन प्रदेश सरकार शिक्षामित्रों का मानदेय न देकर उनकी होली मनाने की मंशा के ऊपर कुठाराघात कर रही है। जबकि प्राथमिक विद्यालयों में नियुक्त शिक्षामित्र पुरी ईमानदारी से पठन पाठन कर रहे हैं। बैठक में सभी शिक्षामित्रों ने होली पर्व नहीं मनाने का निर्णय लिया गया। 
इस दौरान बृजमोहन सिंह, रामप्रकाश, संतोष द्विवेदी, आलोक सिंह, चन्द्रजीत, गुरुदीप, चन्दन, राजेश कुमार, प्रेमनरायण सिंह, बृजेश सिंह, अंकुर सोनकर, उमेश, मनोज यादव, विनोद कुमार, सत्येन्द्र कुमार उपस्थित रहे। बैठक का संचालन युनुस खान ने किया।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार