ठीक साढ़े 12 घंटे पहले एक बार फिर टली निर्भया के गुनहगारों की फांसी, इस बार आजमाया यह पैंतरा
जनसंदेश न्यूज़
नई दिल्ली। मौत से बचने के लिए निर्भया के दोषी लगातार नये-नये पैंतरे आजमाते जा रहे है। जिसके कारण उनकी फांसी की डेट टलती जा रही है। सोमवार को एक बार फिर निर्भया के दोषियों की फांसी टल गई। मौत के समय से ठीक साढ़े 12 घंटे दोषियों की फांसी टलने से निर्भया के माता-पिता बुरी तरह से हिल गये। निर्भया की मां ने कोर्ट के फैसले पर कड़ी नाराजगी जताते हुए कहा कि हमारा सिस्टम अपराधियों को सपोर्ट करता है।
बता दें कि मंगलवार को निर्भया के दोषियों को फांसी मिलने वाली थी। इसी बीच पवन ने राष्ट्रपति के पास दया याचिका लेकर पहुंच गया। दोषी पवन के वकील एपी सिंह पटियाला हाउस कोर्ट पहुंच गए हैं और उनका कहना है कि डेथ वारंट पर रोक लगनी चाहिए, क्योंकि पवन ने राष्ट्रपति के सामने दया याचिका लगाई है। राष्ट्रपति के पास याचिका लंबित है, इसलिए कोर्ट ने यह फैसला किया है।
हालांकि सुप्रीम कोर्ट ने पवन कुमार की क्यूरेटिव पिटीशन खारिज कर निर्भया के गुनहगार पवन कुमार को बड़ा झटका दिया है। वहीं सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद दोषी अक्षय और पवन की तरफ से लगाई गई याचिका को पटियाला हाउस कोर्ट ने खारिज कर दिया। लेकिन राष्ट्रपति के पास पवन की दया याचिका लंबित है, जिसका लाभ उठाकर दोषी के वकील ने पाटियाला हाउस में दोषियों की फांसी रोकवाने में कामयाब रहा।