थाने से घर वापस जा रहा था चौकीदार, जंगल में पेड़ पर देखा कुछ ऐसा कि उड़े होश, थाने पर किया फोन
पेड़ पर लटकता मिला युवक का शव
मृतक के पास से मिली डायरी के आधार पर हुई शिनाख्त
जनसंदेश न्यूज़
बैरिया/बलिया। रेलवे स्टेशन सुरेमनपुर के पुर्वी केबिन से सौ मीटर पूरब बैरिया थाना क्षेत्र के बैजनाथपुर गांव के सामने एक जंगली पेड़ पर फंदे से लटकता युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जानकारी के अनुसार बुधवार की सुबह बैरिया थाने का चौकीदार थाने से घर वापस उपाध्यायपुर जा रहा था कि अचानक सुरेमनपुर स्टेशन के पूर्वी केबिन से कुछ दुरी पर पेड़ पर फंदे के सहारे युवक का शव लटकते देखा। उसने मामले की सूचना थाने को दी। मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी संजय कुमार त्रिपाठी, सुरेमनपुर चौंकी प्रभारी विरेन्द्र प्रताप दुबे ने शव को पेड़ से नीचे उतरवाया और थाने ले गये।
बैरिया प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार त्रिपाठी ने बताया कि मृत युवक के पास से एक छोटी डायरी मिली है, जिसमें सिरसा, थाना दरोंधा लिखा गया था। उसके आधार पर थाना दरौंधा को फोन कर वहां के थाना प्रभारी से बात कर फोटो भेजा गया। इसके बाद मृत युवक की पहचान भीम प्रसाद बिंद (22) पुत्र पारस प्रसाद निवासी सिरसवां, थाना दरौंधा, जिला सिवान (बिहार) के रूप में की गई। घटना की जानकारी परिजनों को दे दिया गया है।