थाली बजाने तीन मंजिला मकान की छत पर चढ़े युवक को लंगूर ने धक्का देकर गिराया, बीएचयू ट्रामा सेंटर भर्ती
जनसंदेश न्यूज़
वाराणसी। कोरोना वायरस के लड़ाकों के प्रति आभार जताने के लिए पीएम के आवाह्न के बाद छत पर गये एक युवक को लंगूर ने धक्का मार दिया। जिससे वह तीन मंजिला इमारत से नीचे गिर गया। आनन-फानन में उसे ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया। जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
सूचना के मुताबिक पीएम मोदी के आवाह्न पर कोरोना लड़ाको के प्रति आभार जताने के लिए पूरा देश घरों की बालकनी और छतों पर पहुंच कर थाली, ताली और घंट-घड़ियाल बजाये। इसी कड़ी में शहर के बांस फाटक, कैंनरा बैंक की गली में निवासी राजकुमार शर्मा (45) भी थाली बजाने के लिए अपने तीन मंजिले मकान की छत पर चढ़े थे। इसी दौरान एक लंगूर ने धक्का मार दिया। जिससे वें तीन मंजिला छत से नीचे गिर गये। आनन-फानन में वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें तत्काल बीएचयू ट्रामा सेंटर मे भर्ती कराया। जहां खबर लिखे जाने तक उनका इलाज चल रहा था।