तीन फ्लोर मिल में खाद सुरक्षा अधिकारी ने की बड़ी कारवाई, 280 कुंटल मैदा सीज
साढे छह लाख रुपये मूल्य का मैदा सीज
जनसंदेश न्यूज़
शाहगंज /जौनपुर। कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत अयोध्या से आजमगढ़ मार्ग को जोड़ने वाले सीसी रोड स्थित तीन फ्लोर मिल पर छापेमारी कर भारी मात्रा में मैदा सीज किया गया। फिलहाल खाद्य अधिकारी ने सैम्पल ले लगभग 280 कुंटल मैदा सीज कर दिया।
क्षेत्र के पूर्वांचल फ्लोर मिल प्राइवेट लिमिटेड मोती आहार प्राइवेट लिमिटेड, महाराजा अग्रसेन फ्लोर मिल पर शुक्रवार शाम छापेमारी की गई। मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी अनिल कुमार राय के नेतृत्व में खाद्य अधिकारी तुलिका शर्मा राजेंद्र कुमार सुनील द्विवेदी राजेश मौर्य ने तीनो फैक्ट्री से मैदा का नमूना लिया। जिसे जांच हेतु लैब में भेजा गया है। इस बाबत बताया कि लगभग 28 कुंटल मैदा सीज किया गया है। जांच रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी। सीज किये गये माल की कीमत लगभग साढ़े छह लाख रुपये बताया जा रहा है।