तीन मासूम बच्चों को मां ने कुएं में फेंका, हुई फरार, चेन्नई में मजदूरी करने गया है पिता
जनसंदेश न्यूज़
सोनभद्र। जनपद में गुरूवार को एक बड़ी घटना घटी गई। जिसमें एक मां ने अपने तीन मासूमों को कुएं में फेंक फरार हो गई। किसी तरह एक बच्चे को बचा लिया गया। लेकिन दो बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई। महिला का पति पिछले तीन महीने से चेन्नई में काम कर रहा है। कोरोना के कारण सूचना मिलने के बाद भी वह घर नहीं पहुंच सका।
सूचना के मुताबिक थाना पिंडारी गांव निवासी विजय गौड़ आजिविका हेतु पिछले 10 महीने से चेन्नई में गया हुआ है। घर पर उसकी पत्नी तीन बच्चों के साथ रहती है। बुधवार की रात वेदांती ने अपने तीन मासूम बच्चों अनुज (3), दीपांशु (1) व अनु (6) को कुएं में फेंक दिया। गांव के एक ही युवक ने कुएं में उतर कर अनु को बचा लिया।
गांव की एक महिला ने बताया कि देवंती ने रात में दरवाजा खटखटा कर बताया कि उसके दो बच्चे कुएं में गिर के मर गए हैं और एक जिंदा हैं। अनु ने ग्रामीणों को बताया कि उसकी मां देवंती देवी पत्नी विजय गौड़ ने रात में 11.30 बजे तीनों को कुएं में फेंक दिया। बच्चों को फेंकने के बाद बच्चों की मां देवंती रात से ही फरार है।
प्रभारी निरीक्षक श्याम बहादुर यादव ने बताया की महिला कि गांव में और उसके मायके तक तलाश की जा रही है। बच्ची बहुत ही डरी सहमी हुई है पुलिस थाने में लाकर उससे पूछताछ कर रही है।