टैलेंट हंट प्रदर्शनी में विद्यार्थियों ने दिखाई प्रतिभा, बच्चों ने बनाएं आकर्षक मॉडल



जनसंदेश न्यूज़
लालगंज/आजमगढ़। सेंट जेवियर्स पब्लिक स्कूल श्रीकांतपुर मे टैलेंट हंट प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। प्रदर्शनी में कक्षा 2 से लेकर 9 तक के छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया। प्रदर्शनी को दो वर्गों में विभक्त किया गया। जिसमें कक्षा 2 से 5 तक कनिष्ठ वर्ग तथा कक्षा 6 से 9 तक वरिष्ठ वर्ग बनाया गया। इस प्रदर्शनी में 400 बच्चों ने भाग लिया तथा 450 मॉडल बनाए। 
प्रदर्शनी में विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, गणित, हिंदी, अंग्रेजी तथा कला के मॉडल्स बनाए गए। इसमें बच्चों ने जल ऊर्जा, वर्षा जल संचयन, जलचक्र, पवन चक्की, वाशिंग मशीन, ज्वालामुखी, स्मार्ट सिटी, इलेक्ट्रो मैग्नेटिक इफेक्ट, इंडिया गेट इत्यादि प्रस्तुत किए। 
प्रदर्शनी का विद्यालय के प्रबंधक नीरज राय और प्रधानाचार्य दिलीप गुप्ता ने अवलोकन किया। उन्होंने प्रतिभागी विद्यार्थियों से उनके द्वारा बनाए गए मॉडल और चार्ट से संबंधित प्रश्न भी पूछे जिनका विद्यार्थियों ने आत्मविश्वास के साथ उत्तर दिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विनोद राय थे। कार्यक्रम में वोटिंग हुई जिसमें सभी अभिभावकों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया तथा प्रतियोगियों को मतदान किया।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार