तालाब में मछली ढूढ़ते-ढूढ़ते गहरे पानी में चला गया युवक, हुई मौत
जनसंदेश न्यूज़
चिरईगांव। चौबेपुर थानांतर्गत तोफापुर के गोरया के पास स्थित तालाब में मछली पकड़ने गए विजय चौहान (38) की डूबने के कारण मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को गोताखोरों की सहायता से तालाब के बाहर निकलवाया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गोरया पोखरे में ग्रामीणों के सहयोग से चार माह पहले मछलियां छोड़ी गई थी। सुबह 10 बजे गांव के लोगों ने जाल के माध्यम से तालाब से मछलियां निकाल कर आपस में बांट लिया। जिसमें विजय चौहान को नहीं मिल पाई थी। दो बजे के बाद मछली पकड़ने विजय चौहान 15 फीट गहरे तालाब में कूद गया। पानी में डूबने के बाद कुछ देर तक विजय चौहान ऊपर नहीं आया तो साथ गए ग्रामीण उसे बचाने के लिए तालाब में उतर गए। लेकिन काफी देर तक उसका कुछ पता नहीं चल पाया।
तालाब में डुबकी लगाकर तलाश कर रहे जितेंद्र चौहान नामक युवक की भी हालत खराब हो गई। जहां उसे ग्रामीणों ने निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। उसके बाद विजय चौहान को तालाब में डूबने की सूचना गांव में आग की तरह फैल गई। लोग जहां-तहां होली खेलने में मशगूल थे। जानकारी होते ही तालाब के पास काफी भीड़ एकत्रित हो गई। मौके स्थानीय पुलिस व थानाध्यक्ष चौबेपुर पहुंचकर गोताखोरों की मदद से लाश निकाली गई। पुलिस ने लाश को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। विजय चौहान ड्राइवरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करते थे। विवेक (15) व सचिन (12) दो पुत्र हैं। घटना के बाद पूरे गांव में मातम छाया हुआ है।