‘स्ट्रेस कम करने के लिए शाम को खोलनी चाहिए शराब की दुकानें’, बॉलीवुड के इस लिजेंड एक्टर ने की सरकार से मांग
जनसंदेश न्यूज़
मुंबई। कोरोना के कारण देश में राष्ट्रव्यापी लॉक डाउन के दौरान हर कोई घरों के अंदर कैद हो गया है। इसी बीच बॉलीवुड के लिजेंड एक्टर ऋषि कपूर ने एक ऐसा आइडिया दे दिया। जिससे वें ट्विटर पर ट्रोलर्स के निशाने पर आ गये। दरअसल ऋषि कपूर ने लोगों को स्ट्रेस से बचाने के लिए सरकार से शाम को शराब की दुकानें खोले जाने की अनुमति दिये जाने की मांग की है।
कपूर के ट्वीट करते हैं कि सरकार को शाम के समय सभी शराब की दुकाने खोल देनी चाहिए, मुझे गलत मत समझिए, लेकिन इंसान घर पर बैठकर डिप्रेशन में जीने को मजबूर है। डॉक्टर-पुलिसवालों को भी तनाव से मुक्ति चाहिए। वैसे भी ब्लैक में तो बेची ही जा रही है।
ऋषि कपूर के ट्वीट करते ही कई लोगों ने उन्हें ट्विटर पर घेरने का प्रयास करने लगे। एक यूजर लिखते हैं- परेशान मन के साथ शराब पीना और ज्यादा खतरनाक हो जाएगा। एक अन्य ने लिखा कि कि ऐसा करने से पैनिक फैल जाएगा और दुकानों के बाहर लोगों की भारी भीड़ देखने को मिलेगी।