सूबे के प्रत्येक जिले में बनेगा युवा हब : योगी, निजी कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे मुख्यमंत्री ने किया एलान

युवाओं को रोजगार से जोड़ने को हो रही इस प्रकार की पहल


 गिनाईं उपलब्धियां, तीन सरकारी विश्वविद्यालयों का बजट तय


पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे इस साल के अंत तक हो जाएगा आरंभ



जनसंदेश न्यूज


वाराणसी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि प्रदेश के युवाओं को रोजगार से जोड़ा जा रहा है। पढ़ाई के दौरान ही अप्रेंटिस में कंपनियों में व्यवहारिक ज्ञान के साथ 2500 रुपए स्टाइपेंड की भी व्यवस्था की गई है। सूबे के प्रत्येक जनपद में युवा हब बनेगा। दूसरी ओर, अब किसानों को उनकी फसल के नुकसान पर तत्काल क्षतिपूर्ति होती है। गत दिनों 8.45 हजार हेक्टेयर क्षेत्रफल कृषि भूमि में फसलों का अतिवृष्टि, ओलावृष्टि से हुई क्षति की पूर्ति दो दिन में संबंधित अन्नदाताओं के बैंक खातों में भेज दी गई है।


नदेसर स्थित एक तारांकित होटल में शनिवार को एक निजी कार्यक्रम में शमिल सीएम संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि काशी अध्यात्मिक और सांस्कृतिक राजधानी है। संपूर्ण भारत काशी की प्राचीनता, आध्यात्मिकता, धरोहरों पर गौरव का अनुभव करता है। इस शहर ने प्राचीन परंपराओं संग आधुनिकता की दौड़ में भी देश-दुनिया में स्थान बनाया है, जिसका काशीवासी निरंतर हिस्सा बने हुए हैं।


योगी ने कहा कि प्रत्येक कालखंड में पुरातन काया बनाये रखकर एक नये कलेवर में प्रवेश कर बनारस आगे बढ़ रहा है। खास यह भी कि इस जनपद का प्रतिनिधित्व देश के लोकप्रिय नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर रहे हैं। इस नगरी की प्राचीन परंपरा को बनाये रखते हुए नवीन प्रक्रिया में साधन और सुविधाएं शामिल की जा रही हैं। इसके लिएि बड़े पैमाने पर यहां कार्य कराये गये।


उन्होंने कहा कि वाराणसी को सड़कों से जोड़ने, धर्मस्थलों व गंगा घाटों का पुनरुद्धार, शिक्षा-स्वास्थ्य में हब के तौर पर विकास समेत बिजली के तारों को भूमिगत करने, वॉल पेंटिंग, वाटर-वे, एयर-वे से कनेक्टिविटी के साथ बनारस विकास की ऊंचाई छू रहा है। पीएम ने दुनिया के राष्ट्राध्यक्षों को भी काशी से जोड़ा है। मोदी के नेतृत्व में इस शहर का विकास और दुनिया में बढ़ती काशी की लोकप्रियता को यहां के लोग अनुभव कर रहे हैं। इससे प्रत्येक व्यक्ति गौरवांवित है।


सीएम ने कहा कि बीते तीन साल में यूपी में कराये गये कार्यों के चलते ही आज देश में आने वाले पर्यटकों की अन्य राज्यों की तुलना में सर्वाधिक उत्तर प्रदेश में बढ़ी है। योगी ने केंद्र व राज्य सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि इंफ्रास्ट्रक्चर को लेकर बड़े कार्य हो रहे हैं। पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे, गंगा एक्सप्रेस-वे, बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे योजनाओं पर कार्य हो रहे हैं। इसमें देश के विभिन्न प्रांतों से यूपी की कनेक्टिविटी बढ़ेगी। रोजगार सृजन के साथ ही राज्य की अर्थव्यवस्था सबसे बड़ी होगी।


पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे इस वर्ष के अंततक चालू करने और 21 नवंबर तक बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे बनाने के लिए युद्धस्तर पर कार्य जारी है। हमारी सरकार में तीन साल में 28 निजी विश्वविद्यालयों को एकसाथ अनुमति दी गई। आठ नये सरकारी यूनिवर्सिटी बनाने के लिए बजट का प्रावधान कर दिया गया है।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार