सोनभद्र हादसे के बाद मृतक मजदूरों के परिजनों से सौदे का प्रयास करने वाले खनन अधिकारी पर गिरी गाज, स्थानांतरण कर लखनऊ से किया गया संबद्ध


जनसंदेश न्यूज़
सोनभद्र। ओबरा थाना क्षेत्र के बिल्ली खनन क्षेत्र में बीते 28 फरवरी को हुए खनन हादसे के बाद सवालों के घेरे में घिरे जनपद के खनन अधिकारी केके राय का मंगलवार को स्थानांतरण हो गया। शासन के निर्देशानुसार उन्हें खनन निदेशालय लखनऊ से संबद्ध कर दिया गया।
जानकारी के अनुसार बिल्ली खनन क्षेत्र स्थित शारदा मंदिर के समीप सुरेश केशरी की पत्थर खदान में बीते 28 फरवरी की शाम लगभग 4.30 बजे पत्थर का टीला गिरने से उसके नीचे कार्य कर रहे कई मजदूर दब गए थे। घटना के बाद जारी रेस्क्यू ऑपरेशन में दो मजदूरों को घायल अवस्था में निकाला गया था। वही 24 घण्टे बाद 5 मजदूरों के शव को बरामद किया गया। आरोप है कि इसके बाद जिला अस्पताल में खनन अधिकारी केके राय द्वारा मृतक के परिजनों से मामला दबाने के लिए सौदेबाजी की जा रही थी। 
खनन अधिकारी केके राय के बिगड़े बोल ने आम जनमानस से अधिकारियों के रवैए को स्पष्ट कर दिया था। एक और जहां पोस्टमार्टम हाउस के बाहर परिजन क्षत-विक्षत मजदूरों के शव को देख बिलख रहे थे। वही जिले के खनन अधिकारी परिजनों को लॉलीपॉप दे रहे थे। उन्होंने परिजनों से कहा कि जब पैसा मिल रहा है तो मुकदमा किस बात का। उन्होंने कहा कि पैसे ले लो नहीं तो मुकदमे में कुछ नहीं मिलेगा और जो मिल रहा है वह भी चला जाएगा। इसका एक वीडियो वायरल हुआ था। जिसकी जानकारी उच्चाधिकारियों को होने के बाद उन्होंने तत्काल कार्रवाई करते हुए खनन अधिकारी केके राय को खनन निदेशालय लखनऊ से संबद्ध कर दिया।
बताते चले कि खनन अधिकारी केके राय द्वारा जनपद में मानकों के विपरीत खदानों का संचालन कराया जाता था, जिसके एवज में उनके गुर्गों द्वारा मोटी रकम वसूली जाती थी। इतना ही नहीं अभी कई ऐसी पत्थर खदानें हैं जिसमें मानकों के विपरीत खनन कार्य जारी है और वह  सैकड़ों फीट गहरी हो चुकी है, जहाँ कभी भी हादसे हो सकते हैं।


 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार