सिचांई संघ के अधिकारियों ने भरी हुंकार, पेंशन के लिए सरकार को करेंगे मजबूर


सिंचाई संघ का अधिवेशन संपन्न, श्रीकांत राय मण्डल अध्यक्ष, मंत्री अंगद राम निर्वाचित

जनसंदेश न्यूज़
गाजीपुर। सिंचाई संघ नलकूप मण्डल का द्विवार्षिक अधिवेशन सोमवार को अधीक्षण अभियंता कार्यालय परिसर में संपन्न हुआ। अधिवेशन का शुभारंभ बतौर मुख्यतिथि प्रान्तीय अध्यक्ष अवधेश कुमार सिंह, राजकुमार पाण्डेय, संजय यादव, विनोद कुमार पांडेय, विजय सिंह, नमोनारायण राय ने दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि अवधेश कुमार सिंह और राजकुमार पाण्डेय ने कहा कि आज कर्मचारियों के सामने विषम परिस्थिति है, कर्मचारी 24 घंटे काम करता है बावजूद इसके हमारी समस्याओं पर ध्यान नहीं दिया जा रहा। 
कार्यवाहक अध्यक्ष संजय कुमार यादव ने कहा कि सरकार को पेंशन बहाल करने हेतु संघर्ष तेज किया जाएगा। पेंशन नलकूप कर्मियों का और उनके परिवार का अधिकार है। पेंशन सभी कर्मचारियों के बुढ़ापे का सहारा है एवं सम्मान पूर्वक जीवन यापन करने के लिए आवश्यक है। 
प्रान्तीय महामंत्री विनोद कुमार पांडेय ने स्व. डीएन सिंह को नमन करते हुए कहा कि उनके संकल्पों को लेकर आंदोलन के लिए जागरुकता करके विभाग और शासन से वेतन विसंगति, पुरानी पेंशन आदि के लिए लड़ाई जारी है। वर्तमान में जागरूकता की आवश्यकता है क्योंकि सरकारी कर्मचारियो के हितो को दबाने का कुचक्र हो रहा है। 
इसके अलावा विजय सिंह, उमाशंकर मिश्र चंदौली, बसंत यादव वाराणसी आदि ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। इससे पहले नलकूप खण्ड प्रथम के पदाधिकारियों द्वारा प्रांतीय संगठन के अतिथियों को स्मृति चिन्ह एवम अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किया गया। वही राजधानी से आए प्रान्तीय पदाधिकारियों का चेयरमैन नमोनारायण राय के नेतृत्व में जोरदार स्वागत किया गया। श्री राय ने आश्वासन दिया कि जिले के कर्मचारी तन,मन,धन से प्रान्त के साथ थे और रहेंगे। 
अधिवेशन के द्वितीय सत्र में चुनाव अधिकारी अरविंद नाथ राय के निर्देशन में चुनाव संपन्न कराया गया, जिसमें नलकूप मण्डल के कर्मचारियों ने अपनी सहभागिता निभाई। नवनिर्वाचित पदाधिकारी के रूप में जिला अध्यक्ष अश्वनी कुमार सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष गुप्तेश्वर तिवारी, जिला मंत्री अन्तु गुप्ता व संप्रेक्षक भैरो सिंह कुशवाहा तथा नलकूप खण्ड द्वितीय में अध्क्षय हरिवंश सिंह यादव, मंत्री चंद्रिका सिंह यादव, वरिष्ठ उपाध्यक्ष रामबचन सिंह यादव, संम्प्रेक राम अधार राम व लघुडाल खण्ड से अध्यक्ष विरेन्द्र कुमार, मंत्री हरमित सिंह और मण्डल अध्यक्ष श्रीकांत राय, मंत्री अंगद राम के पद पर निर्वाचित हुए। 
निर्वाचित पदाधिकारियों को प्रान्तीय मंत्री विनोद कुमार पांडेय ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। उक्त अधिवेशन में रामअवध सिंह यादव, रामबढाई राम, रविन्द्र नाथ राय, गिरिजा शंकर तिवारी, शिवबदन राय, कृष्ण कुमार मिश्र, प्रभुदेव राय, मुन्ना यादव, जयप्रकाश यादव, बिपिन बिहारी राय, उमाशंकर शर्मा, मनोज कुमार, सुशील पांडेय,पारस यादव, मुनीन्द्र नारायण सिंह, हरेराम उपाध्याय, अरविंद राय, मोहन राय, बालेन्द्र त्रिपाठी समेत तमाम कर्मचारी नेता मौजूद रहे। अध्यक्षता रामअवध सिंह यादव और संचालन नमोनारायण राय ने किया।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार