शिवभक्तों ने निकालीं मशान नाथ बाबा की भव्य शोभायात्रा, हुई दिव्य भस्म आरती



जनसंदेश न्यूज़
वाराणसी। भेलुपुर स्थित बाबा कीनाराम स्थल से काशी मोक्ष दायिनी सेवा समिति के बैनर तले रंगभरी एकादशी के अवसर पर बाब मशान नाथ की भव्य शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में हर-हर महादेव के जयकारों के बीच नाचते-गाते शिवभक्त के साथ आकर्षक झांकियां लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रही थी। शोभायात्रा में उड़ते अबीर गुलाल के बीच सभी लोग शिवभक्ति में डूबकर शिवमय हो गये थे। 



शोभायात्रा कीनाराम स्थल से शुरू होकर पद्मश्री चौराहा से होकर वापस शिवाला चौराहा होते हुए हरिश्चन्द्र घाट स्थित बाबा मशान स्थल पर पहुंचा। जहां शिवभक्तों ने जमकर होली खेली और खूब अबीर-गुलाल उड़ाये। वहीं शोभायात्रा के दौरान बाबा बर्फानी का स्वरूप, घोड़ा, ऊंट, बैंड-बाजा, भांगड़ा के साथ ही नरमुण्ड पहन कर चलते बाबा के गण बरबस ही लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रहे थे। 
इस दौरान मशान बाबा मंदिर पर उपस्थित कपाली बाबा ने बताया कि बाबा के विधिवत भव्य-पूजन अर्चन के बाद दिव्य भस्म आरती से बाबा को प्रसन्न किया गया। उन्होंने कहा कि यह महादेव के गणों की होली है, जिसमें महादेव खुद अपने भक्तों के साथ चिता के भस्म की होली खेलते है। 



इस दौरान संस्था के संरक्षक केशव जालान, संरक्षक राजन शुक्ला, निधि देव अग्रवाल, पवन कुमार चौधरी, गोपाल प्रसाद, जय कुमार जैसल, विकास रावत, दीपक विश्वकर्मा, मनीष सिंह, लालजी मौर्या, शिवनंदन, रवि, विरेश सिंह, नीलम मौर्या, वेदवती, माधुरी सहित सैकड़ों भक्तगण शामिल रहे।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार