शिक्षिका का 12वीं के छात्र पर आया दिल, साथ लेकर हुई फरार, छात्र ने एटीएम से निकाले 52 हजार
जनसंदेश न्यूज़
गोरखपुर। स्कूल की शिक्षिका का दिल 12वीं में पढ़ने वाले छात्र पर आ गया। फिर क्या था, दोनों फरार हो गया। घटना की जानकारी होते ही परिजनों सहित पूरे स्कूल प्रशासन में जमकर हड़कंप मच गया। शुक्रवार को रामगढ़ ताल इलाके के एक मशहूर स्कूल में पढ़ने वाले 12वीं के छात्र को उसकी शिक्षिका लेकर फरार हो गई है। छात्र के पिता ने अनहोनी की आशंका जताते हुए गुमशुदगी दर्ज कराई है। उन्हें शनिवार को थाने पर बुलाया गया है। पुलिस दोनों की सरगर्मी से तलाश में जुटी है।
सूचना के मुताबिक रामगढ़ताल इलाके के आजादनगर रुस्तमपुर निवासी शिक्षिका क्षेत्र के ही प्रॉपर्टी डीलर के 12वीं में पढ़ रहे बेटे को पिछले सात साल से छात्र उनके यहां ट्यूशन पढ़ रही थी। परिवार वालों के अनुसार पहले उसे शिक्षिका की बड़ी बहन पढ़ाती थी। बाद में वह एक दूसरे स्कूल में प्रिंसिपल हो गईं, लिहाजा छात्र के स्कूल में पढ़ाने वाली उसकी छोटी बहन ने उसे ट्यूशन देना शुरू कर दिया था।
पिता के मुताबिक एक मार्च को टीशर्ट खरीदने की बात कहकर दिन में 11.30 बजे बेटा घर से निकला, शाम को छह बजे तक वह घर नहीं लौटा तो फोन करने पर मोबाइल बंद मिलने लगा। बेटे की तलाश में पूरा परिवार जुट गया। इस बीच पता चला कि वह अपनी शिक्षिका के साथ निकला था।
छात्र अपने साथ एटीएम कार्ड भी ले गया है। उससे एक और दो मार्च को उसने 52 हजार रुपये की खरीदारी की है। जानकारी के बाद पिता ने उसका कार्ड बंद कर दिया है। रामगढ़ताल इंस्पेक्टर राणा देवेंद्र सिंह ने कहा कि छात्र के लापता होने की गुमशुदगी दर्ज कर उसकी तलाश की जा रही है।