शटर का ताला तोड़ चोरों ने लाखों की नगदी पर हाथ किया साफ, पीड़ित ने एक युवक के खिलाफ दर्ज कराया मुकदमा



जनसंदेश न्यूज़
केराकत/जौनपुर। तहसील अन्तर्गत तेजपुर भौरा (ज्ञानीपुर) में चोरों ने बीती रात  शटर का ताला तोड़कर नगदी सहित कुल 2 लाख के माल पर हाथ साफ कर चंपत हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पूछताछ कर मामले की छानबीन में जुट गई।
बतातें चले कि अर्जुन पुत्र कंचन, विजय पुत्र लौटू राम, दिनेश कुमार पुत्र स्वर्गीय रामदेव व उदय प्रताप पुत्र संतलाल रोज की भांति अपनी अपनी दुकान शाम को बंद कर के अपने घर जाकर खाना खा कर सो गए। तकरीबन रात को 12 बजे चोरांे ने दुकान का शटर तोड़कर दुकान में रखा आलमारी उठाकर चंपत हो गये। 
चोरों ने पास के ही खेत में आलमारी तोड़ने के उपरांत उसमें रखे 2 लाख के नगदी सहित अन्य सामान ले उड़े। मंगलवार की सुबह लोग नित्य क्रिया के लिए खेत की तरफ गए तो लोगों की निगाह वहां पड़े बिखरे समानों पर पड़ी। लोगों ने शोर मचाना शुरू किया तो मौके पर भारी संख्या में लोगों की भीड़ जुट गई। सूचना के बाद मौके पर पर पहुंची पुलिस ने पीड़ित से पूछताछ कर जांच में जुट गई। पीड़ित दुकानदार आकाश पुत्र अनिल कुमार के खिलाफ नामजद तहरीर दर्ज कराई है। पीड़ित का कहना है कि कल अनिल से कहासुनी हुई थी, तो उसने कहा था कि मैं तुम लोगों की दुकान यहां रहने नही दूंगा। पुलिस आरोपित को गिरफ्तार कर पूछताछ में जुट गई। 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

चकिया प्रीमियर लीग के फाइनल में केजीएन क्लब ने धनावल को दी शिकस्त, यह रहे मैच के हीरो

काशी विद्यापीठ में शोध के लिए निकलेगा आवेदन, अब साल में दो बार होगी पीएचडी की प्रवेश परीक्षा