शराब की दुकानों पर चली सघन चेकिंग, एसडीएम व सीओ ने दी हिदायत
जनसंदेश न्यूज़
अतरौलिया/आजमगढ़। थाना क्षेत्र में होली के त्योहार के मद्देनजर उपजिलाधिकारी बूढ़नपुर दिनेश कुमार मिश्र, क्षेत्राधिकारी शीतला प्रसाद पांडेय, व आबकारी इंसपेक्टर आर पी सिंह द्वारा सरकारी शराब की दुकानों पर रुट मार्च करते हुए सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। जिसके क्रम में क्षेत्र के केसरी चौक पर बियर व अंग्रेजी शराब की दुकान पर बोतल की लेबल, मात्रा आदि को देखा गया।
उपजिलाधिकारी व क्षेत्राधिकारी ने अतरौलिया में सभी दारू की दुकान जांच कर नगर में रुट मार्च किया गया। रूट मार्च के दौरान नकली शराब के चेकिंग अभियान में सरकारी शराब की दुकानों पर शराब की शीशियों को मोबाइल द्वारा चेक किया गया। क्षेत्राधिकारी शीतला प्रसाद पांडेय ने दुकानदारों से नकली शराब न बेचने की हिदायत दी, और कहा नकली शराब बेचते पाए जाने पर सख्त कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने लोगों से शांति पूर्वक होली का त्योहार मनाए जाने की अपील किया। इस दौरान सब इंस्पेक्टर सौरभ सिंह, कांस्टेबल अवनीश सिंह सहित भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहे।