शनिवार को बनारस में होगें सीएम योगी, कुछ ऐसा है उनका कार्यक्रम 



जनसंदेश न्यूज़
वाराणसी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के वाराणसी दौरे के कार्यक्रम में परिवर्तन हो गया है। वह दो दिनी दौरे पर शुक्रवार की रात यहां आने वाले थे लेकिन किन्हीं कारणों से अब शुक्रवार के बजाय शनिवार को आएंगे। प्राप्त जानकारी के मुताबिक सीएम योगी शनिवार की सुबह लखनऊ से यहां पहुंचने के बाद नदेसर स्थित एक तारांकित होटल में आयोजित कार्यक्रम में शमिल होंगे। उसके बाद जनपद में चल रहे विकास कार्यों का जायजा लेंगे। 
अगले क्रम में मुख्यमंत्री सर्किट हाउस में आला अफसरों संग बैठक कर लखनऊ लौट जाएंगे। शुक्रवार को उनका कार्यक्रम रद होने से पहले तक विभिन्न विभागों के अफसर उस स्थलों पर तैनात थे जहां-जहां सीएम को मौका-मुआयना करने के लिए जाना था। संभावना है कि शनिवार को योगी पांडेयपुर स्थित पं. दीनदयाल उपाध्याय राजकीय चिकित्सालय, शिवपुर में निर्माणाधीन एक अस्पताल आदि का निरीक्षण करेंगे।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

चकिया प्रीमियर लीग के फाइनल में केजीएन क्लब ने धनावल को दी शिकस्त, यह रहे मैच के हीरो

काशी विद्यापीठ में शोध के लिए निकलेगा आवेदन, अब साल में दो बार होगी पीएचडी की प्रवेश परीक्षा