शहाबगंज में निष्ठा प्रशिक्षण के अंतिम चरण का समापन, नई तकनीकी से प्रशिक्षित हुए शिक्षक



जनसंदेश न्यूज़
शहाबंगज/चंदौली। शिक्षकों में दक्षता निर्माण को लेकर पांच दिवसीय निष्ठा प्रशिक्षण के चौथे व अंतिम बैच का समापन मंगलवार को स्थानीय ब्लॉक संसाधन केंद्र स्थित सभागार में हुआ है। समापन सत्र का समापन एबीएसए प्रकाश चन्द्र यादव व चन्द्र शेखर यादव ने मां सरस्वती के तैलीय चित्र पर मल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित करके किया। 
इस दौरान बीईओ प्रकाश चन्द्र यादव ने कहा कि निष्ठा सरकार की महत्वपूर्ण पहल है। यह प्रशिक्षण शिक्षकों को नई जानकारियां प्रदान करता है। उन्होंने कहा कि प्रतिस्पर्धा के दौड़ में अब अध्यापकों को नई-नई तकनीक सीखने की जरूरत है ताकि कल के भविष्य को उज्ज्वल बनाया जा सके। 



खण्ड शिक्षा अधिकारी चकिया चन्द्र शेखर यादव ने प्रशिक्षण में शामिल अध्यापकों से कहा कि परिषदीय विद्यालय में शिक्षा के साथ समाजिक गुणवत्ता का विकास होता है। लेकिन प्रशिक्षण के उपरांत अध्यापकों में नई उर्जा का संचार होगा। जिसका लाभ छात्र छात्राओं के शिक्षा में देखना होगा। 
इस अवसर पर डायट प्रवक्ता जयंत सिंह, आनंद पाण्डेय, राजेश पाण्डेय, विकास यादव हरगोविंद सिंह, कुँवर कलाधर, कृष्णानंद सिंह, रामस्वरूप, केशरीनन्दन जायसवाल, भूपेंद्र यादव, मनोज तिवारी, शतीष चन्द्र यादव, शमशेर, विनोद, रीता पांडेय, अनुराधा शर्मा, सुषमा केशरी यादवेन्द्र सिंह, गुलाम अहमद आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन अजय सिंह ने किया।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

चकिया प्रीमियर लीग के फाइनल में केजीएन क्लब ने धनावल को दी शिकस्त, यह रहे मैच के हीरो

काशी विद्यापीठ में शोध के लिए निकलेगा आवेदन, अब साल में दो बार होगी पीएचडी की प्रवेश परीक्षा