शहाबगंज में निष्ठा प्रशिक्षण के बाद पूर्व माध्यमिक विद्यालय पहुंचे बीएसए ने बच्चों से पूछा सवाल
प्रशिक्षण का मकसद स्कूली शिक्षकों में दक्षता का निर्माण करना-बीएसए भोलेन्द्र
जनसंदेश न्यूज़
शहाबंगज/चंदौली। शिक्षकों में दक्षता निर्माण को लेकर पांच दिवसीय निष्ठा प्रशिक्षण के चौथे व अंतिम बैच का शुभारंभ शुक्रवार को स्थानीय ब्लॉक संसाधन केंद्र स्थित सभागार में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी भोलेन्द्र सिंह ने फीता काटकर व मां सरस्वती के तैलीय चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित करके किया।
इस दौरान भोलेन्द्र सिंह ने कहा कि निष्ठा सरकार की महत्वपूर्ण पहल है। यह प्रशिक्षण शिक्षकों को नई जानकारियां प्रदान करता है। उन्होंने कहा कि प्रतिस्पर्धा के दौड़ में अब अध्यापकों को नई-नई तकनीक सीखने की जरूरत है ताकि कल के भविष्य को उज्ज्वल बनाया जा सके।
खण्ड शिक्षा अधिकारी प्रकाश चंद यादव ने प्रशिक्षण में शामिल अध्यापकों से बेहतर ढंग से प्रशिक्षण लेकर उसका लाभ अपने स्कूल को देने की अपील किया।इससे पहले जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने प्रशिक्षण के दौरान अध्यापकों को दिए जाने वाले नाश्ते व खाने की गुणवत्ता की जांच की तथा रसोईघर साफ-सुथरा देख खण्ड शिक्षा अधिकारी की तारीफ की।
इस अवसर पर डायट प्रवक्ता जयंत सिंह, आनंद पाण्डेय, राजेश पाण्डेय, विकास यादव हरगोविंद सिंह, कुँवर कलाधर, कृष्णानंद सिंह, रामस्वरूप, केशरीनन्दन जायसवाल, भूपेंद्र यादव, मनोज तिवारी, शमशेर, विनोद, आदर्श आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन अजय सिंह ने किया।
पूर्व माध्यमिक विद्यालय पर बीएसए ने बच्चों से पूछा सवाल
कस्बा स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय का निरीक्षण शुक्रवार को दोपहर में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी भोलेन्द्र सिंह ने किया। अध्यापक रजिस्टर चेक करने के बाद उन्होंने छात्र-छात्राओं से अनेक प्रश्न किए। सभी सवाल का सही जवाब पाए जाने पर उन्होंने अध्यापकों की तारीफ की।
इस दौरान स्वयं द्वारा विद्यालय परिसर में एक वर्ष पूर्व लगाए गए पौधों को भी देखा साथ ही पौधों में पानी भी दिया। इस दौरान अध्यापकों ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को अंगवस्त्र व स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया। इस अवसर पर रामपति, विजयी प्रसाद सोनकर, केशरीनन्दन जायसवाल, विकास यादव, फिरोज अहमद आदि उपस्थित थे।