शहाबगंज में एसडीएम ने दिलाई शपथ, बोले, ‘माताएं रहे सतर्क’
जनसंदेश न्यूज़
शहाबगंज/चंदौली। बाल विकास परियोजना द्वारा ब्लॉक परिसर में शुक्रवार को सुपोषण मेला के दौरान गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी में कुपोषण को जड़ से समाप्त करन के साथ ही गर्भवती महिलाओं व नवजात के स्वास्थ्य सुरक्षा को लेकर व्यापक विचार-विमर्श किया गया। वहीं मुख्य अतिथि एसडीएम ने उपस्थित सभी लोगों को कुपोषण मुक्त समाज में सहभागिता निभाने की शपथ दिलाई।
एसडीएम ने सिपू गिरी ने कहा कि स्वास्थ्य के प्रति लापरवाही बरतने से जच्चा और बच्चा दोनों के लिए नुकसानदेह है। नवजात बच्चों, माताओं के लिए सरकार द्वारा स्वास्थ्य विभाग और बाल विकास परियोजना विभाग द्वारा कई योजनाएं चलाई जा रही हैं। जिनका लाभ पहुंचाने की जिम्मेदारी आंगनबाडी, आशा और एएनएम की हैं। उन्होंने माताओं को पोषण के प्रति सतर्क रहने की सलाह दिया। टीकाकरण के साथ खान पान में पौष्टिक भोजन लेने की बात कही।
प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ संजय कुमार ने बताया कि किशोरियों को नियमित वजन करना चाहिए। साथ ही आयरन की गोली, टीटी के टीके लगवाने चाहिए। गोष्ठी में बाल विकास परियोजना विभाग द्वारा स्टाल लगाकर चलाये जा रहे कार्यक्रम के बारे में बताया। एसडीएम ने गोष्ठी में उपस्थित लोगों को ‘आज मैं भारत के बच्चों, किशोरों, महिलाओं को कुपोषण मुक्त, स्वास्थ्य, मजबूत करने का वचन देता हूं’ शपथ दिलाया।
इस दौरान खंड शिक्षा अधिकारी प्रकाश चंद्र यादव, एडीओ पंचायत अखिलेश तिवारी मनीष मिश्रा, विंध्यवासिनी देवी, गीता तिवारी,शशि यादव,आशा, लीलावती, गीता गुप्ता,स्नेहलता आशा श्रीवास्तव सहित आदि आंगनबाड़ी, आशा व किशोरी उपस्थित रही।