शहाबगंज में चल रहे जिला स्तरीय प्रतियोगिता में सैयदराजा ने मुगलसराय को हराया


खेल से होता है आपसी भाईचार का विकास-आशुतोष सिन्हा


जीतने से ज्यादा हारने से मिलती है सीख-मोहम्मद शाहिद

जनसंदेश न्यूज़
शहाबगंज/चंदौली। शहंशाह स्पोर्टिंग क्लब बड़गावां के तत्वावधान में जिला स्तरीय रात्रि क्रिकेट प्रतियोगिता के चल रहे दूसरे राउंड के मैच में मुख्य अतिथि समाजवादी पार्टी के अधिकृत स्नातक एमएलसी के प्रत्याशी आशुतोष सिन्हा व विशिष्ट अतिथि पूर्व चकिया विधायक के प्रतिनिधि अश्वनी सोनकर व मो. शाहिद (शिब्बू) ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया।



इस दौरान मुख्य अतिथि आशुतोष सिन्हा ने कहा कि क्रिकेट के खेल से आपसी एकता तथा भाईचारा का विकास होता है। आज के युवा लड़के इस खेल से बहुत प्रभावित रहते हैं। यदि व्यक्ति का मनोबल मजबूत हो तो शारीरिक कमी सफलता प्राप्त करने में बाधक नहीं होती।
विशिष्ट अतिथि मो. शाहिद (शिब्बू) ने कहा कि खेल का मनुष्य के जीवन में बहुत ही महत्व है। खेल में हमेशा सद्भावना होनी चाहिए। जीतने वाले से ज्यादा हारने को सीख मिलती है।



सैयदराजा ने मुगलसराय को दी पटखनी
दूसरे राउंड का पहला मैच मुगलसराय व सैयदराजा के बीच खेला गया। जिसमें मुगलसराय की टीम ने निर्धारित दस ओवर में 57 रन बनाये। जवाब में उतरी सैयदराजा की टीम ने आखिरी ओवर में तीन गेंद पहले ही मैच को जीत लिया। मैन आफ दी मैच सैयदराजा टीम के खिलाड़ी रामू रहे।



यह रहे मौजूद
इस दौरान मिक्कू प्रधान, जमील अहमद, रजवन्त फौजी, अरसद फौजी, शमीम फौजी, इमदाद फौजी, मुनिराज प्रधान, दिलीप फौजी, अखिलेश यादव, इबरार अली, तनवीर अहमद, हारून, आरिफ, इमरान, शाकिब, सेराज मास्टर, फारूक, आकिब आदि लोग मौजूद थे।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार