शहाबगंज में 60 वर्षीय वृध्द को बोरे में भरकर खेत में फेंका, मचा हड़कंप, वीडियो वायरल होने के बाद सीओ चकिया ने बताया फर्जी


जनसंदेश न्यूज़
शहाबगंज/चंदौली। थाना क्षेत्र के राममाड़ो गाँव में सोमवार को सुबह 8 बजे के करीब सिवान में गांव के ही रामायण उम्र लगभग 60 वर्ष के बोरे में बंधा हुआ मिलने से गांव में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आवश्यक जानकारी ली।
भुक्तभोगी के अनुसार अज्ञात लोगों ने उनके घर पर पहुंचकर उसे मारने की कोशिश की इसके बाद उसे बोरे में भरकर घर से कुछ दूर खेत मे फेंक दिया। चीखने-चिल्लाने के बाद भी किसी ने उनकी आवाज को नहीं सुना। सुबह 8 बजे के करीब वृद्ध के ही परिवार के झिंगई जो कि खेतों में सरसों काटने जा रहा था तो बोरे में से आवाज सुनकर घबरा गया और चीखना-चिल्लाना शुरू किया। जिसके बाद आसपास के लोग मौके पर पहुँच कर बोरे की रस्सी को खोला और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुँचकर पुलिस ने लोगों से आवश्यक जानकारी प्राप्त की। वृद्ध का इलाज निजी चिकित्सालय में कराया गया। 
पुलिस क्षेत्राधिकारी चकिया नीरज सिंह ने कहा कि वृद्ध का बोरे में बंद का वीडियो प्राप्त हुआ है, जो पूरी तरह से फर्जी लग रहा है। जो प्रथम दृष्टया फंसाने की साजिश रची गई है। वीडियो की जांच कर इस कृत्य को अंजाम देने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

चकिया प्रीमियर लीग के फाइनल में केजीएन क्लब ने धनावल को दी शिकस्त, यह रहे मैच के हीरो

काशी विद्यापीठ में शोध के लिए निकलेगा आवेदन, अब साल में दो बार होगी पीएचडी की प्रवेश परीक्षा