शहाबगंज के इस विद्यालय में चकिया-चंदौली की संयुक्त टीम ने लगाया स्वास्थ्य शिविर, हुआ होम्योपैथिक उपचार
जनसंदेश न्यूज़
शहाबगंज/चंदौली। लालमनी बाबू लाल मौर्य उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परिसर में मंगलवार को अथर्व होम्योपैथिक चिकित्सालय चकिया व यथार्थ होम्योपैथिक क्लिनिक चंदौली द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में मरीजो का जांच कर दवा का वितरण किया गया।
इस मौके पर डा. धनंजय सिंह व डा. आरके मौर्य ने कहा कि अन्य चिकित्सकीय उपचार में दवाओं से कभी-कभी साइड इफेक्ट देखने को मिलता हैं। जिसके परिणाम स्वरूप मरीजों को जान भी गंवानी पड़ जाती हैं। वहीं होम्योपैथिक दवा लेने से दवा का असर धीरे-धीरे होता है। लेकिन बीमारी को जड़ से समाप्त कर देता है। कैम्प में विद्यालय के छात्रों के साथ उनके अभिभावकांे व दूर दराज से आए ग्रामीणों ने शिविर का लाभ उठाया। इस दौरान विद्यालय के प्रबंधक सन्तोष कुमार मौर्य, अजीत कुमार पाण्डेय, राम प्रसाद चौहान, राम प्रसाद सिंह, सुगम मौर्य, संजू चौहान, निशा, पियुष, रमाकांत, रंजीत, बबिता, प्रतिमा सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।