शहाबगंज के इस गांव में तैनात सफाईकर्मी को डीपीआरओ ने किया निलंबित



जनसंदेश न्यूज़
शहाबगंज/चंदौली। जिला पंचायत राज अधिकारी ब्रम्हचारी दूबे लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों के खिलाफ सख्त रूख अपनाये हुए है। इसी कड़ी में उन्होंने सोमवार को शहाबगंज विकासखंड के खखड़ा के गो आश्रय स्थल पर तैनात सफाई कर्मी विक्रांत कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। डीपीआरओ ने यह कार्रवाई सफाईकर्मी के लगातार कार्यस्थल से अनुपस्थित रहने की शिकायत के बाद की गई। 
बता दें कि सफाईकर्मी विक्रांत की ड्यूटी शहाबगंज विकासखंड के खखड़ा स्थित गो आश्रय स्थल पर लगाया गया है। जहां निरीक्षण के दौरान वह अनुपस्थित मिला। जिसके बाद बीडीओ ने इसकी शिकायत डीपीआरओ ब्रम्हचारी दूबे से की। बीडीओ द्वारा प्राप्त शिकायत पर जांच के उपरांत गो आश्रय स्थल से लगातार अनुपस्थित रहने वाले सफाईकर्मी विक्रांत को तत्काल निलंबित कर दिया गया।  


 


 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

चकिया प्रीमियर लीग के फाइनल में केजीएन क्लब ने धनावल को दी शिकस्त, यह रहे मैच के हीरो

काशी विद्यापीठ में शोध के लिए निकलेगा आवेदन, अब साल में दो बार होगी पीएचडी की प्रवेश परीक्षा