शहाबगंज: गांव में कोई भूखा सोया तो संबंधित सचिव की होगी जिम्मेदारी, होगी कार्रवाई 


बीडीओ ने धरकार व वनवासी बस्ती में बांटी खाद्यान सामग्री

जनसंदेश न्यूज़
शहाबगंज/चंदौली। मनरेगा उपायुक्त व खंड विकास अधिकारी धर्मजीत सिंह ने शुक्रवार को ब्लॉक मुख्यालय स्थित धरकार व वनवासी बस्ती में खाद्यान्न वितरण किया। इस दौरान उन्होंने बताया कि लॉकडाउन के दौरान विकास खण्ड के किसी भी गाँव के गरीब को खाद्यान्न की कमी नहीं होने दी जाएगी। उनके सहयोग के लिए हम हर समय तैयार हैं। उन्होंने विकास खण्ड के सभी प्रधान व सचिवों को फोन पर निर्देश देते हुए कहा कि कोई भी गरीब राशन के अभाव में भूखा न सोने पाए। अगर ऐसा हुआ तो संबंधित सचिव की जिम्मेदारी तय करते हुए कार्रवाई की जायेगी।  
इस दौरान उन्होंने कहा कि गांव में विधवा, वृद्धा या विकलांग जो अपने से भोजन इकट्ठा करने में असमर्थ हैं, उनकी भोजन की व्यवस्था करें। न कर पाने की स्थिति में उनकी सूची मेरे पास उपलब्ध कराये। ऐसे लोगों की सहायता की जाएगी। उन्होंने मुख्यालय स्थित धरकार व बनवासी बस्ती के प्रत्येक परिवार को संख्या के अनुसार खाद्यान्न दिया। 
इस दौरान सोशल सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखा गया। सभी को एक-एक मीटर दूर लाइन बनाकर राशन वितरित की गई। इस दौरान उन्होंने सभी से कोरोना वायरस को लेकर सावधानी बरतने को कहा। इसके साथ ही बार-बार हाथ धोने, एक-दूसरे से दूरी से दूरी बना कर रखने, मुंह पर मास्क लगाए रखने, लॉकडाउन का पालन करने की अपील की। 
इस दौरान बब्बन, प्रभु, रमेश, राकेश, दिनेश, पप्पू, शिवबालक, गुलाब, रामविलास, आजाद, छोटू आदि दर्जनों लोगों में 2 कुंतल खाद्यान्न का वितरण किया। मौके पर ग्राम प्रधान अरविंद मिश्र उर्फ गुड्डू, परमेश्वरी प्रसाद, सोनू यादव, बाबू, दिनेश, धर्मराज आदि लोग उपस्थित रहे। 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

चकिया प्रीमियर लीग के फाइनल में केजीएन क्लब ने धनावल को दी शिकस्त, यह रहे मैच के हीरो

काशी विद्यापीठ में शोध के लिए निकलेगा आवेदन, अब साल में दो बार होगी पीएचडी की प्रवेश परीक्षा