शासन के निर्देश को ताक पर रख कर शिक्षा माफियाओं के दबाव में कार्य कर रहे अधिकारी 


बीटीसी केंद्र: 30 से 40 किमी की दूरी के कालेजों का भेजा प्रस्ताव


कोरोना वायरस को लेकर डीएलएड परीक्षा स्थगित  

जनसंदेश न्यूज 
गाजीपुर। यूपी में योगी सरकार परीक्षा में संगठित नकल रोकने के लिए अपने तरफ से भरपूर कोशिश किया है। नकल रोकने के लिए जिले स्तर के अधिकारियों से लेकर एसटीएफ तक को लगा दिया है। परीक्षा केंद्रो के सभी कमरों में सीसीटीवी कैमरे तथा वायस रिकार्डर भी लगाने का सख्त निर्देश दिया है। लेकिन सरकार का अंकुश विभागीय अधिकारियों पर नहीं दिख रहा है। अफसर मनमाने तरीके से कार्य करते हुए शिक्षा माफियाओं का मनोबल बढ़ा रहे है। जिले में बीटीसी केंद्रो के भेजे गए प्रस्ताव से यह साबित हो रहा है। प्रस्ताव में जिला मुख्यालय से करीब 30 से 40 किमी की दूरी वाले कालेजों को भी शामिल किया गया है।  
23 मार्च आयोजित डीएलएड-बीटीसी प्रथम, तृतीय सेमिस्टर की परीक्षाओं के लिए 28 केन्द्र बनाया गया है। जिसमें केंद्रो की दूरी जिला मुख्यालय से 30 से 40 किमी. की दूरी पर है। जबकि शासन का साफ निर्देश है कि नकलविहीन परीक्षा के लिए एडेड और सरकारी इंटर कालेज को प्राथमिकता के आधार पर केंद्र बनाया जाय जो मुख्यालय से करीब है। वहीं मुख्यालय से आठ किमी की दूरी के अंदर ही केंद्र बनाए जाए, ताकि बाहरी छात्रों को सेंटर खोजने में परेशानी न हो। 



लेकिन सूत्रों की माने तो विभाग कि इस प्रस्ताव से बीटीसी परीक्षाओं में नकल का रैकेट सक्रिय होने का रास्ता साफ हो गया है। विभाग किन परिस्थितियों में ऐसे कालेजो को केंद्र बनाया है, यह समझ से परे है। वहीं शिक्षा जगत से जुड़े जानकारो का कहना है कि शिक्षा माफियाओं के दबाव में विभाग कार्य कर रहा है।  जिले में 242 बीटीसी कालेज के लिए 28 केंद्रो पर बीटीसी प्रथम 2019 तथा 2018 तृतीय सेमेंस्टर परीक्षाएं 23 से 29 तक जिला मुख्यालय पर होना संभावित था।जिसमें करीब 12 हजार परीक्षार्थी पंजीकृत थे। लेकिन कोरोना वायरस को लेकर शासन ने सभी परीक्षाओं को स्थगित कर दिया। डीएलएड-बीटीसी परीक्षाओं के लिए शासन के अगले आदेश का इंतजार करना होगा। 
डीआईओएस ओमप्रकाश राय ने बताया कि बीटीसी केंद्रो का जो भी प्रस्ताव भेजा गया है, उसमें दूरी होने का एकमात्र कारण है कि सरकारी व ऐडड कालेजों के शिक्षक मुल्यांकन करने में लगे हुए है। साथ ही मुख्यालय से सटे कालेजों ने बोर्ड परीक्षा में सख्ती को लेकर केंद्र लेने से मना कर दिया है। इन परिस्थतियों में ऐसे कालेजों का प्रस्ताव भेजना पड़ा है। हालांकि परीक्षा में किसी प्रकार की नकल को लेकर विभाग काफी सक्रिय रहेगा। साथ ही बताया कि शासन के निर्देश के बाद परीक्षा टल गई है। जिससे आगे केंद्रो के प्रस्ताव में बदलाव भी हो सकते है।  


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार