शांतिपूर्ण ढ़ंग से मनाएं रंगों का त्योहार, अराजक तत्वों पर रहेगी विशेष नजर



जनसंदेश न्यूज़
नौगढ़/चंदौली। आगामी होली पर्व को शांति पूर्व ढ़ंग से सम्पन्न कराने को लेकर गुरूवार को चक्करघटा थाने पर शांति समिति की बैठक का आयोजन हुआ। उपजिलाधिकारी नौगढ़ की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में रंगों के पर्व होली को सादगी और सौहार्द के साथ मनाने की अपील की गई साथ ही साथ शांति व्यवस्था को नुकसान पहुंचाने वाले के ऊपर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी गई। इस मौके पर नवागत क्षेत्राधिकारी नौगढ़ का स्वागत भी किया गया।
बैठक के दौरान सर्वप्रथम एसडीएम व सीओ ने उपस्थित व्यापारियों व आम जनमानस की समस्याएं सुनी। जहां व्यापार मंडल के जिलामंत्री देव जायसवाल ने पेयजल की तरफ ध्यान आकृष्ट करते हुए तहसीलदार नौगढ़ को बताया कि क्षेत्र में कई ऐसे हैंडपंप है जो रिबोर की स्थिति में है। परंतु दुर्भाग्यवश उपेक्षित चले आ रहे हैं। जिसपर उपजिलाधिकारी ने कहा कि ग्रीष्मकालीन समय के पूर्व ही सभी हैंडपंपों की समस्याओं को रिबोर कराने का कार्य किया जायेगा। 
इसी प्रकार सिचांई, बिजली विभाग, पुलिस विभाग से संबंधित समस्याओं से क्षेत्राधिकारी एवं तहसीलदारों को अवगत कराया गया। उप जिलाधिकारी नौगढ़ ने आश्वासन दिया कि जल्दी सारी समस्या के निस्तारण का दिया जाएगा। बैठक में महत्वपूर्ण रूप से लाल साहब यादव, राकेश राव, त्रिवेणी खरवार एवं चक्करघटा थाना इंचार्ज रमेश प्रसाद के पुलिसकर्मी मौजूद रहे।


 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

चकिया प्रीमियर लीग के फाइनल में केजीएन क्लब ने धनावल को दी शिकस्त, यह रहे मैच के हीरो

काशी विद्यापीठ में शोध के लिए निकलेगा आवेदन, अब साल में दो बार होगी पीएचडी की प्रवेश परीक्षा