शामली का गिरोह शहर में देता था वारदातों को अंजाम


रवि प्रकाश सिंह


चेन स्नेचिंग का माल खरीदने वाले सुनार समेत दो गिरफ्तार


वाराणसी। क्राइम ब्रांच और लंका पुलिस की संयुक्त टीम ने अंतर्जनपदीय चेन स्नेचिंग और ठगी करने वाले गिरोह को पकड़ा। लंका थाने में एसपी क्राइम और सिटी ने मामले का पर्दाफ ाश किया । ठगी और चेन स्नेचिंग करने वाले गिरोह का सदस्य की पहचान महेश (निवासी जनपद शामली) और चोरी और लूट का माल खरीदने वाला सोनार प्रेमचंद सेठ गिरफ्तार भी पुलिस के हत्थे चढ़ा।


पकड़े गए लोगो के पास से लूटी गई सोने की तीन अदद चेन, घटना में प्रयुक्त तीन बाइक, लूट के पैसे से खरीदी गई कार, कई एटीएम कार्ड, 5 अदद खरीद बिक्री पर्ची, सात अदद बैंक की जमा पर्ची, नगद 1700 बरामद हुआ। एसपी सिटी ने बताया कि शामली जनपद के रहने वाले गिरोह के अन्य पांच सदस्यों की वाराणसी पुलिस को सरगर्मी से तलाश है।


एसपी सिटी दिनेश सिंह ने बताया कि कई शहरों में चेन स्नेचिंग व ठगी की घटना को ये शातिर अंजमा देते थे। महेश सिंह चेन स्नेचिंग व ठगी के गैंग का मुखिया है। वह  भरतपुर, आगरा, गोरखपुर, लखनऊ, आजमगढ़, जौनपुर, चंदौली, वाराणसी, इलाहाबाद इत्यादि शहरों में अपनी गैंग के सहयोग से घटनाओं को अंजाम दे चुका है। गैंग के सदस्य चंदन सिंह, दीपक उर्फ उधारी, अजय सिंह, कुलदीप उर्फ चुन्डी, गोविंदा उर्फ सोनू निवासी थाना झिंझाना शामली को गिरफ्तार करने के लिए टीम सक्रिय हो गई है।


दो साल से थे सक्रिय


से गिरोह 2018 से वाराणसी में चेन स्नेचिंग समेत अन्य वारदातों को अंजाम देता था। सुसुवाही, सीरगोवर्धन, सुंदरपुर में कुछ सुनार की दुकानों पर परिचय बनाकर उनके यहां लूटा हुआ माल बेचते हैं। उनसे पिछली तारीख की पर्चियां बनवाते हैं।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

चकिया प्रीमियर लीग के फाइनल में केजीएन क्लब ने धनावल को दी शिकस्त, यह रहे मैच के हीरो

काशी विद्यापीठ में शोध के लिए निकलेगा आवेदन, अब साल में दो बार होगी पीएचडी की प्रवेश परीक्षा