सीएम योगी का फरमान, परेशान ना हो किसान, खुलेगी ये दुकान


जनसंदेश न्यूज़
लखनऊ। ऐसे समय में जब देश गंभीर संकट से गुजर रहा है और देश के अन्नदाताओं के सामने विकट समस्या खड़ी हो गई, तब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ किसानों किसानों को बड़ी राहत दी है। सीएम ने लॉकडाउन के दौरान भी खाद-बीज, कृषि रक्षा रसायनों की थोक और फुटकर दुकानें पहले की तरह खुली रखने का आदेश दिया है। इस बाबत सीएम ने प्रदेश के सभी मंडलायुक्तों, डीएम, एसएसपी और एसपी को निर्देश भी जारी किये गए हैं। 
बता दें कि बेमौसम हुई बारिश ने किसानों का काफी नुकसान किया था। जिसके बाद से ही उनके सामने गंभीर संकट खड़े हो गये थे। इसी बीच कोरोना महामारी के कारण हुए लॉक डाउन ने किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें खिच दी थी। इस समय खाली हुए या होने वाले खेत में खरीफ के पूर्व कम समय में होने वाली उड़द, मूंग और पशुओं के लिए हरे चारे की बोआई करते हैं। 
जिसको देखेत हुए सरकार ने यह बड़ा फैसला करते हुए प्रदेश के सभी खाद-बीज, कृषि रक्षा रसायनों की थोक और फुटकर दुकानें पहले की तरह खुली रखने का आदेश दिया है। इसके साथ ही सुचारू रूप से इनकी आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए इनको बनाने वाली कंपनियों, लोडिंग एवं अनलोडिंग में लगे श्रमिकों और इनके परिवहन में लगे वाहन भी छूट दी जायेगी। वही कटाई में प्रयुक्त कंबाईन हार्वेस्टर और इस दौरान जरूरी श्रमिकों पर छुट दी जायेगी।  


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार