सवारियों से भरी टैंपों अनियंत्रित होकर पलटी, एक की मौत, कई घायल



जनसंदेश न्यूज़
मऊ। कोपागंज थाना क्षेत्र सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के पास आज सुबह लगभग 10 बजे सवारी से भरी टैम्पो अनियंत्रित होकर पलट गई। टैम्पो पलटने से उसमें बैठा एक 60 वर्षीय वृद्ध की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि अन्य चार लोग गम्भीर रूप से घायल हो गये। घटना की सूचना पाते ही मौके पर पहुंची कोपागंज पुलिस में स्थानीय लोगो की मदद से सभी घायलों को जिला अस्पताल भेजवाया, जहां सभी का उपचार करने बाद छोड़ दिया गया। 
जानकारी के मुताबिक मंगलवार की सुबह सवारी से भरी टैम्पो कोपागंज की तरफ़ से मऊ आ रही थी। टैम्पो जैसे ही स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के पास पहुँची ही थी कि सामने से एक बाइक सवार आ गया। बाइक सवार को बचाने के चक्कर मे टैम्पो अनियंत्रित होकर पलट गई। जिसमें सवार 60 वर्षीय वृद्ध सुदामा की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि अन्य सवार समता (21), मंजू (38), छट्ठू (25) व शिवा गम्भीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए सभी घायलों को जिला अस्पताल भेज दिया।  जहां सभी का उपचार करने के बाद चिकित्सकों ने छोड़ दिया।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार