साउथ अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया का ऐलान, हार्दिक सहित चार खिलाड़ी In और खराब प्रदर्शन वाले चार खिलाड़ी Out
जनसंदेश न्यूज़
नई दिल्ली। नए चीफ सेलेक्टर सुनील जोशी ने रविवार को साउथ अफ्रीका के खिलाफ 12 मार्च से शुरू हो रही वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है। भारत की 15 सदस्यीय टीम में हार्दिक पाण्डया, भुवनेश्वर कुमार, शिखर धवन व शुभमन गिल की वापसी हुई है। वहीं केदार जाधव सहित चार खिलाड़ियों को टीम से बाहर का रास्ता दिखाया गया।
रविवार को नए चीफ सेलेक्टर सुनील जोशी की अध्यक्षता हुई टीम की घोषणा में चोट से पूरी तरह उबर चुके हार्दिक पंड्या, भुवनेश्वर कुमार और शिखर धवन की वापसी हुई। वहीं चयनकर्ताओं ने शुभमन गिल पर भी दांव खेला जिन्होंने अपना वनडे डेब्यू 2019 में न्यूजीलैंड के खिलाफ किया था।
इसी के साथ टीम इंडिया के सेलेक्टर्स ने चार खिलाड़ियों पर चाबुक भी चलाया है। जिसमें न्यूजीलैंड दौरे पर दो मैचों में 35 रन बनाने वाले केदार जाधव, गेदबाजी के मौके पर बुरी तरह से फेल हुए टीम इंडिया एक मीडियम पेसर शार्दुल ठाकुर, न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच टी-20 मैचों में 2 विकेट लेकर 120 रन लुटाने वाले शिवम दुबे व वन डे सीरिज में लगातार फेल रहने वाले मयंक अग्रवाल को टीम इंडिया से बाहर का रास्ता दिखाया है।
दक्षिणी अफ्रीका के खिलाफ भारत की 15 सदस्यीय टीम इस प्रकार है-
शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, विराट कोहली (कप्तान), केएल राहुल, मनीष पांडे, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, नवदीप सैनी, कुलदीप यादव, शुभमन गिल।
जिसने बस त्याग ही त्याग किए, जो बस दूसरे के लिए जिए, फिर क्यो उसको धिक्कार दो, उसे जीने का अधिकार दो - महिला दिवस की हार्दिक शुभकामना