सट्टेबाजी के लेनदेन में बदमाशों ने बनारस के इस घाट के पास दिनदहाड़े युवक को मारी गोली, हुए फरार



जनसंदेश न्यूज़
वाराणसी। कोतवाली थाना अंतर्गत ब्रह्मा घाट के पास राम जानकी मंदिर के बगल वाली गली में अज्ञात बदमाशों ने एक व्यक्ति को दिनदहाड़े गोली मार दी। एक के बाद एक गोली की तीन आवाजे सुनकर आसपास के लोग सहम गये। बेखौफ बदमाश गोली मारने के बाद फरार हो गये। मौके पर जुटे स्थानीय लोगों ने घायल व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाया।
घायल युवक के बड़े भाई संजय यादव ने बताया कि मामला सट्टेबाजी के ढाई लाख के लेन-देन का है। मेरे भाई विजय यादव उर्फ बिज्जू यादव (35) का पैसा भैया लाल यादव उर्फ पहलवान और राजू यादव के यहां बाकी था। पैसा मांगने पर वे जान से मारने की धमकी दे रहे थे। 



बताया कि बदमाशों ने नैनी जेल में बंद कतुआ पूरा निवासी राजेश यादव उर्फ खूटे से धमकी भी दिलाई थी कि पैसा नहीं मांगना नहीं तो अंजाम बुरा होगा। आज जब हमारा भाई किसी काम के सिलसिले में घर से निकल कर जा रहे था। इसी बीच अज्ञात बदमाश उसे गोली मारकर फरार हो गये। सूचना मिलते ही एसपी सिटी, सीओ सहित अन्य पुलिस पुलिसकर्मी घटनास्थल पर पहुंचकर घटना का जायजा लिया। 
घटना के बाद मां मीरा देवी, बड़े भाई संजय यादव, छोटे भाई बाबू यादव के आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे है। घायल विजय यादव का भैरवनाथ चौराहे के पास कपड़े की दुकान है। 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

चकिया प्रीमियर लीग के फाइनल में केजीएन क्लब ने धनावल को दी शिकस्त, यह रहे मैच के हीरो

काशी विद्यापीठ में शोध के लिए निकलेगा आवेदन, अब साल में दो बार होगी पीएचडी की प्रवेश परीक्षा