ससुराल चलने से पत्नी ने कर दिया मना तो रूठे पति ने उठा लिया ऐसा कदम कि कांप गए सभी, खुद को कर लिया.....
जनसंदेश न्यूज़
मड़िहान/मीरजापुर। सात फेरा लगाकर सात जन्मों तक साथ निभाने का वादा करने वाले पति व पत्नी के बीच ऐसा अनबन हुआ कि पति ने खुद की इहलीला समाप्त करने की ठान लिया। पत्नी ने जब अपने पति के साथ मायके से ससुराल जाने से इंकार किया तो गुस्साए पति ने अपने ऊपर मिट्टी का तेल छिड़ककर इहलीला खत्म करने की ठान लिया। मामला स्थानीय थाना क्षेत्र के रामपुर रेक्सा गांव का है, जहां पत्नी के मायके में विदाई कराने हेतु आया युवक पत्नी द्वारा ससुराल जाने से मना करने पर छुब्ध होकर खुद को आग के हवाले कर लिया।
लालगंज थाना क्षेत्र के तेनुआ गांव निवासी 25 वर्षीय राजेश पुत्र राजू 9 मार्च को अपने ससुराल रामपुर रेक्सा गांव निवासी बालनाथ कोल के घर आया था। अगली सुबह युवक अपनी पत्नी अर्चना को साथ घर चलने के लिए कहने लगा, लेकिन पत्नी तैयार नही हुई। इसी बीच दोनों के बीच बहस इतनी बढ़ी कि दोनों के बीच अनबन हो गया। दोनों के बीच अनबन होने के बाद पत्नी अपनी माँ के साथ घर के बाहर चली गयी थी।
इसी बीच पत्नी के घर न जाने पर वियोग सहन न कर पाने पर पति ने खुद के ऊपर मिट्टी के तेल को उड़ेलकर आग लगा लिया। घटना के बाद घर मे धुंआ उठता देख आस पड़ोस के परिजन मौके पर पहुंचकर किसी तरह आग बुझाकर युवक को इलाज के लिए अस्प्ताल भेजवाया। राजेश को 6 माह की पुत्री किरन व दो वर्ष का एक पुत्र शिवम है। युवक को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पटेहरा उपचार के बाद मंडलीय अस्पताल रेफर कर दिया गया है।