संकट की इस घड़ी में बढ़ायें हाथ, राहत कोष में दें दान, यह है खाता संख्या


जनसंदेश न्यूज़
वाराणसी। कोविड-19 महामारी जैसी आपात स्थिति ने निबटने और पीड़ितों की मदद के उद्देश्य से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री नागरिक सहायता और राहत कोष (पीएम केयर्स फंड) नामक सार्वजनिक धर्मार्थ ट्रस्ट बनाया गया है। साथ ही अपील की गयी है कि इस फंड में अधिक से अधिक लोग दान देकर जरूरतमंदों की सहायता के लिए योगदान दें। आमलोग और विभिन्न संगठन वेबसाइट ‘पीएमइंडिया.जीओवी.इन’ पर जाकर ‘पीएम केयर्स’ खाते में बैंक अकाउंट नंबर 2121पीएम20202 पर आईएफएससी कोड ‘एसबीआई0000691’ समेत स्विफ्ट कोड ‘एबीआईएनआईएनबीबी104’ भरकर भारतीय स्टेट बैंक नई दिल्ली मुख्य शाखा के नाम धनराशि जमा करा सकते हैं। इसका यूपीआईडी ‘पीएमकेयर्स/एसबीआई’ है। भुगतान के के विभिन्न माध्यम ‘पीएमइंडिया.जीओवी.इन’ पर उपलब्ध कराए गये हैं। इस कोष में दी जाने वाली दान राशि पर धारा 80 (जी) के अंतर्गत आयकर से छूट मिलेगी।
किसानों-खेतिहर मजदूरों को दी सुविधा
वाराणसी। डीएम कौशल राज शर्मा ने बताया है कि जायद की बोआई और रबी फसल की कटाई का सीजन देखते हुए अभी चल रहे लॉकडाइन के दौरान किसानों के लिए उर्वरक, बीज एवं कृषि रक्षा रसायनों की थोक व फुटकर बिक्री केंद्र पूर्वाह्न 11 बजे तक खुलेंगे। ऐसे प्रतिष्ठान जहां पर पीओएस मशीन से बिक्री की जा है वहां वर्तमान में लागू सोशल डिस्टेंस समेत तय दिशा-निर्देशों का पालन हो। सड़क मार्ग से उर्वरक की आपूर्ति जारी रहेगी। रेलवे रैक से उर्वरक आपूर्ति होने पर और लोडिंग-अनलोडिंग में लगने वाले श्रमिक एवं वाहन को कार्य के लिए कम से कम जरूरत के अनुसार अनुमति ले ली जाय। रबी फसलों की कटाई में होने वाले कंबाइन हार्वेस्टर तथा उसके चालकों को जनपदीय/अंतरजनपदीय संचालन के लिए जाने की छूट दी गयी है। किसानों के निजी फर्मों पर कटाई के लिए भी श्रमिकों को जाने की ढील रहेगी। खेतों में कार्य के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन आवश्यक है।


 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार