संकट काल में राष्ट्रहित के लिए हर जिम्मेदारी उठाने को तैयार है अधिवक्ता, यूपी बार कौसिंल अध्यक्ष ने दिया भरोसा


जनसंदेश न्यूज़
लखनऊ। वैश्विक संकट के इस काल में पूरे देश में राष्ट्रव्यापी लॉक डाउन का ऐलान किया गया है। जिसके कारण तमाम लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में कई स्वयंसेवी संस्था और सक्षम लोग अपनी क्षमताओं के अनुसार लोगों की मदद कर रहे है। इसी बीच उत्तर प्रदेश बार कौसिंल ने भी सरकार को पत्र लिखकर यह अवगत कराया है कि संकट के इस काल में अगर सरकार द्वारा कोई मदद की जाती है तो अधिवक्ता व अधिवक्ता संगठन पूरी तरह से जिम्मेदारी उठाने को तैयार है। 
उत्तर प्रदेश बार कौसिंल के अध्यक्ष हरिशंकर सिंह एड. ने कहा है कि संकट की यह घड़ी एकजुट होकर मुकाबला करने की है। ऐसे समय में जब पूरा भारत ही नहीं पूरा विश्व कोविड-19 जैस भयानक संक्रमण से जूझ रहा है। ऐसे समय में अगर सरकार अधिवक्ता संगठनों को या फिर अधिवक्ताओं को कोई भी जिम्मेदारी सौंपती है तो अधिवक्ता संगठन उसे राष्ट्रहित का कार्य समझ कर स्वीकार करेगी। 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार