संदिग्ध परिस्थिति में रिक्शा चालक की मौत


रवि प्रकाश सिंह


 परिजनों ने पुलिस को नहीं दी सूचना कर दिया अंतिम संस्कार


वाराणसी। चंदुआ छित्तूपुर पूर्वोत्तर स्कूल के पास पोखरे में शनिवार को रिक्शा चालक का शव मिचने से हड़कम मच गया।प्राप्त जानकारी के अनुसार कैलास कुमार (58) शुक्रवार की रात शराब के नशे में धुत था। जिसे राह चलते लोगों ने देखा भी था। इस बीच हुई बारिश से बचने के लिए वह अपना रिक्शा लेकर पूर्वोत्तर रेलवे स्कूल के पास रेलवे कम्पार्टमेन्ट के पास चला गया। शनिवार की सुबह उक्त स्थान पर पोखरे में उसका शव मिला देख क्षेत्र के लोगों में हड़कम मच गया। लोगों द्वारा सूचना पहुंचा मृतक का बेटा समेत अन्य रिश्तेदारों ने  रिक्शा एवं कपड़े  के माध्यम से मृतक का पहचान करने के बाद उसी  रिक्शे पर लादकर अंतिम संस्कार कर दिया।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार