समूह का पैसा निकालकर गिन रही थी महिला, युवक ने फटे नोट बदलने के बहाने से उड़ा दिये......



जनसंदेश न्यूज़
महराजगंज/जौनपुर। भारतीय स्टेट बैंक के कोल्हुआ स्थित बैंक शाखा में पैसा निकालने गई एक महिला से एक उच्चके ने 18500 रूपये लेकर फरार हो गया। पीड़िता ने इसकी शिकायत शाखा प्रबंधक से करने के बाद स्थानीय पुलिस को सूचित किया।
सूचना के मुताबिक क्षेत्र के शाहपुर नेवादा निवासी ऊषा देवी पत्नी हरिलाल पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया कि बीते 16 मार्च को शाखा कोल्हुआ स्थित भारतीय स्टेट बैंक से पैसा निकालने गयी थी। उसके खाता में समूह का 31000 रुपया आया था, जो पैसा निकाल गिनने लगी।



इसी बीच एक उचक्का आ पहुंचा और पैसा गिनने के लिए मांग लिया। उचक्का पैसा गिनते हुए महिला को फटे कुछ नोट काउंटर से बदलने के लिए भेज दिया। महिला ज्यों ही काउंटर पर नोट बदलने पहुंची। उच्चका उसका 18500 रुपया लेकर भाग निकला। 
वापस लौटी महिला को जब वह युवक कहीं दिखा तो उसने तुरंत इसकी शिकायत शाखा प्रबन्धक अजित कुमार से किया। लेकिन वहां उसकी कोई सुनवाई होता ना देख उसने स्थानीय थाने के एसओ अंगद तिवारी व सीओ राणा प्रताप सिंह से किया।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

चकिया प्रीमियर लीग के फाइनल में केजीएन क्लब ने धनावल को दी शिकस्त, यह रहे मैच के हीरो

काशी विद्यापीठ में शोध के लिए निकलेगा आवेदन, अब साल में दो बार होगी पीएचडी की प्रवेश परीक्षा